2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid – भारतीय वाहन बाजारो में सुजुकी अर्टिगा का एक बेहद प्रतिष्ठित नाम है। इस कम्पनी के कारों की किफायती कीमत ही उन्हें भारतीय बाजारों में अधिक लोकप्रिय बनाती है। लेकिन आज हम बात करने वाले है ,अभी हाल ही में आयोजित इंडोनेशिया इंटेरनेशनल मोटर्स कार्यकम में मारुती सुजुकी ने अपनी अर्टिगा का सबसे लेटेस्ट वर्जन 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid कार को लॉन्च कर दिया है।
बात करें 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid कार की तो यह कार देखने में आकर्षक और बेहद ही पावरफुल कार होने वाला है। साथ ही इस कार में आपको बेहरीन इंजन परफॉमेंस के साथ आपको इसमें अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। चलिए जानते है विस्तार से इस 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid कार के इंजन ,फीचर्स और कीमत बारे में।
Contents
- 1 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Design 2024
- 2 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Engine 2024
- 3 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Features
- 4 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Launch Date
- 5 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Price in India
- 6 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Mileage 2024
- 7 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Specification
- 8 Conclusion
Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Design 2024
Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Design 2024 कार का डिजाइन देखने में काफी स्टाइलिश होने के साथ साथ ये काफी अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ देखने को मिलता है। इस कार में आपको सामने की तरफ बड़ा सा ग्रील , शार्प हेडलाइट देखने में मिल जाता है। यह कार 7 सीटर के साथ उपलब्ध होती है। इस कार में आपको अलॉय व्हील , अपडेटेड टेल लाइट और साथ ही टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।
Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Engine 2024
Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Engine 2024 कार का इंजन काफी पावरफुल देखने को मिल जाता है। यदि हम इस कार में उपलब्ध होने वाले इंजन की बात करें तो सुजुकी की तरफ से हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5 लीटर ,K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जो कि 103 PS पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। यदि हम नार्मल अर्टिगा की बात करें तो उसकी तुलना में यह 20 Kmpl का माइलेज अधिक प्रदान करती है।
2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Features
2024 सुजुकी अर्टिगा हाइब्रिड कार कई सारे फीचर्स के साथ आती है। यदि हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल एयरबैग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे कई सारे फीचर्स के साथ देखने को मिल जाता है।
इसे भी पढ़े – Honda की ये दमदार बाइक तगड़े फीचर्स के साथ मचाएगी धमाल
2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Launch Date
2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid कार के लॉन्च डेट की बात करें तो इसके भारत में लॉन्च डेट को लेकर कम्पनी की ओर से अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को भारत में साल 2024 के अंत तक किया जा सकता है।
2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Price in India
जैसा की हमने आपको बताया है कि अभी इसे भारतीय बाजारों में लांच नहीं किया गया है। इसे केवल अभी इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में ही प्रदर्शित किया है। लेकिन इसके कीमत को लेकर कुछ विशेषज्ञों की माने तो 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid कार की कीमत अनुमानित 15 लाख रू तक हो सकती है।
Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Mileage 2024
Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Mileage की बात करें तो यह गाड़ी आपको बेहतरीन माइलेज देने वाली गाड़ी है। सुजुकी अर्टिगा हाइब्रिड कार में लगा इंजन बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आपको अच्छा माइलेज भी प्रदान करेगी। यह गाडी आपको 20 किमी प्रति लीटर से अधिक माइलेज प्रदान कर सकती है। यह माइलेज इस कार को अपने सेगमेंट में सबसे किफायती MPVs में से एक बनाता है।
2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid Specification
Feature/Specification | Details |
Model | 2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid |
Design | Sporty design with revamped LED DRLs, spoilers, garnish, side body decals, twin-tone alloy wheels, and more. |
Color Options | Cool Black, Pearl White with Cool Black |
Variant | XL6 variant sold as XL7 with a 7-seater layout. |
Hybrid Powertrain | 1.5-litre K15B Smart Hybrid with a 10-ah battery pack. |
Power and Torque | 103 bhp of power, 138 Nm of peak torque. |
Transmission | 6 Speed Gearbox |
Cabin Features | Cruise control, auto climate control, MID display, 8-inch touchscreen infotainment system, ventilated cupholders, etc. |
Safety Features | ABS with EBD, ISOFIX anchor seats, dual front airbags, ESP, reverse camera with parking sensors, Hill Hold Control for AT variants. |
Conclusion
2024 Suzuki Ertiga Cruise Hybrid एक शानदार MPV है जो उन परिवारों के लिए एक आदर्श विकल्प है जो एक आरामदायक, व्यावहारिक और किफायती कार की तलाश में हैं। यह कार आधुनिक सुविधाओं, बेहतर प्रदर्शन और किफायती माइलेज का मिश्रण प्रदान करती है।
इसे भी पढ़े – आ गई नए अवतार में 2024 Honda City Hatchback इसमें मिलेंगे नए फीचर्स
इसे भी पढ़े – Kia की Carnival Hybrid में गजब की सेफ्टी फीचर्स ,खूबियों को जान हो जाओगे हैरान