Kia Carnival Hybrid (2025) – Kia की Carnival Hybrid में गजब की सेफ्टी फीचर्स ,खूबियों को जान हो जाओगे  हैरान

Kia Carnival Hybrid (2025
Kia Carnival Hybrid (2025)

Kia Carnival Hybrid (2025) –  ऑटो सेक्टर की  दिग्गज कम्पनी किया ने एक लम्बे समयअंतराल के बाद आख़िरकार अपने बेहतरीन फीचर्स वाली कार 2025 Kia Carnival के  Hybrid वर्जन  को शोकेस कर दिया है। इस कार में आपको बेहरीन और पावरफुल फीचर्स देखने को मिलेंगे।  हालाँकि इसे अभी  भारत में इस कार के लांच को लेकर कम्पनी के तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई  है।  

Kia Carnival के इस  Hybrid वर्जन में आपको इसका धांसू लुक के साथ साथ इसके तगड़े खूबियां भी देखने को मिलेंगे।  कार में आपको टाच स्क्रीन सिस्टम के साथ इसका पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। चलिए जानते है विस्तार से  इस कार के डिजाइन , फीचर्स  , माइलेज और कीमत के बारे में।

ये भी पढ़े – Range Rover Electric SUV – लॉन्च से पहले ही धूम मचा रही है ये SUV Car

Kia Carnival Hybrid का Design

Kia Carnival के इस Hybrid वर्जन का डिजाइन काफी शानदार है। कार का बेहरीन लुक होने के साथ आपको इस कार में इसका दमदार इंजन भी देखने को मिलेगा।  इस कार में आपको  17 इंच के व्हील्स एयरोडायनेमिक के साथ काफी शानदार देखने को मिल जाते है। इसके आलावा कार में ई-हैंडलिंग, ई-राइड और ई-इवेसिव हैंडलिंग असिस्ट जैसे यूनिक और अमेजिंग फीचर्स के साथ इसमें बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस और कंट्रोल भी देखने को मिल जाता है।  .

Kia Carnival Hybrid Design

Kia Carnival Hybrid के Features

2025 कार्निवल हाइब्रिड कार कार  में कमाल और पावरफुल फीचर्स देखने को मिल जाते है। कार में ई-हैंडलिंग की सुविधा देखने को मिल जाती है। इसमें आपको  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी टाइप सपोर्ट और  जीपीएस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिससे की आप अपना मोबाइल फोन आसानी से कनेक्ट कर सकते है। वही इस कार में आपको  वायरलेस चार्जिंग की  सुविधा भी देखने को मिल जाएगी। जिससे आप अपने मोबाइल फोन के साथ साथ और भी अन्य डिवाइसेस को बड़ी आसानी से चार्ज कर पाएंगे। कार के डेशबोर्ड में 12.3 इंच का एक बड़ा टचस्क्रीन पैनल मिल जायेगा। जिसकी सहायता से आप कार के सभी फीचर्स का उपयोग और मैनेज कर सकेंगे।  

Kia Carnival Hybrid का Engine

Kia Carnival Hybrid के अगर Engine की बात करे तो इसका इंजन काफी पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है।  इस कार में 1.6 लीटर का टर्बो हाइब्रिड इंजन दिया गया है। जो कि ये सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। और वही ये 242 बीएचपी और 367 एनएम का पीक टॉर्क पावर पैदा करने की क्षमता रखता है। कार में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जाते है।  

2025 Kia Carnival Hybrid Engine
Kia Carnival Hybrid Engine

Kia Carnival Hybrid का Price

हालांकि कम्पनी की ओर से इसके कीमत को को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है। लेकिन यदि कुछ मिडिया रिपोर्ट्स  की माने तो Kia Carnival Hybrid कार की अनुमानित कीमत 35 लाख रु तक हो सकता हैं। इसकी कीमत केवल अनुमानित है। इसकी कीमत को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।  

Kia Carnival Hybrid का Launch Date

Kia Carnival Hybrid (2025) को ग्लोबली पेश किया गया है। लेकिन अभी भारत देश में इसके लॉन्च को लेकर कम्पनी के तरफ से कोई भी जानकारी पेश नहीं किया गया है। लेकिन हमें उम्मीद है जल्द ही ये कार भारत में भी लांच हो जाएगी।

ये भी पढ़े – देश की पहली CNG AMT कार Tata Tiago और Tigor लॉन्च

ये भी पढ़े – Kinetic Green E-Luna (2024) – भारत में लॉन्च हुई, फुल चार्ज पर 110Km की रेंज

Leave a Comment