New Car Buying Important Tips in Hindi – कार खरीदते समय क्या ध्यान देना चाहिए?

New Car Buying Important Tips in Hindi - कार खरीदते समय क्या ध्यान देना चाहिए?

यदि आप भी एक New Car   खरीदने की सोच रहे हैं या खरीदने वाले हैं तो आज हम आप लोगों को बतायेंगे आपके लिए बेस्ट कार कौन सी है।  इससे आप एक अनुमान लगा सकते हैं कि आपको किस तरह की कार खरीदनी चाहिए।  

वैसे तो भारत में बहुत सारे कंपनियों के कार उपलब्ध है। आप किसी भी कम्पनी या ब्रांड की ओर जा सकते हैं।  लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि  आप एक कार को खरीदने के लिए एक बड़ा अमाउंट पेय करने वाले हो। इसलिए आपको इस बात का ख्याल रखना जरुरी होगा कि आप एक आपके लिए बेहतरीन Car खरीद सको।चलिए जानते है जो आपको कार खरीदने के लिए मुख्य बाते कौन कौन सी हैं।  

बजट

जब भी अपने लिए एक नई कार खरीदना चाहते है, तो सबसे पहले आपके बस एक अच्छा बजट चाहिए होता है। वो बजट आपके मनपसंद कार या  कार के फ़ीचर्स को देखकर भी हो सकता है।

नई कार खरीदते समय आपको ये बात  ध्यान में रखना चाहिए कि कार की कीमत के साथ-साथ इसकी रखरखाव और  उसके मेंटनेंस  की खर्चे भी होते  हैं। इसलिए, आप अपनी  स्थिति और आवश्यकताओं के आधार पर एक अच्छे  बजट के कार की ओर ही जाएं।

आपको यह भी तय करने की आवश्यकता है कि आप कितना खर्च करने को तैयार हैं। नई कारों की कीमतें कई लाख रुपये से लेकर करोड़ों रुपये तक हो सकती हैं। इसलिए, ये जरुरी  है कि आप अपने बजट के अंदर ही  एक कार को  चुनें।  

कार की आवश्यकताएं

आपको ये बात पता होना चाहिए कि आप कार क्यू खरीद रहें है।  कार की आवश्यकता आपको क्यू है? आप अपनी आवश्यकताओं को समझें और उसके आधार पर ही एक सही  कार को चुने । यदि आपके लिए कार का  माइलेज महत्वपूर्ण, या फिर आप लग्जरी कार महत्वपूर्ण है तो आप , अलग अलग कार को चुन सकते है।  यदि आप सम्पूर्ण परिवार के लिए कार चाहते है तो आप इस तरह की भी ले सकते हैं। इस तरह आप अपनी  आवश्यकताओं के अनुसार कार का चयन करें।

सही ब्रांड और मॉडल का सही चयन

कार लेने से पहले आप एक सही कार और एक सही ब्रांड का चयन जरूर कर लीजिये। बाजारों  में कई प्रकार के ब्रांड और मॉडल्स उपलब्ध  हैं, इसलिए एक सटीक ब्रांड और सही  मॉडल का चयन करने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें। पूरी तरह  रिसर्च करने के बाद ही कार और मॉडल का चयन करें।

टेक्नोलॉजी और सुरक्षा

जब भी आप किसी कार का चयन करते है तो उसके टेक्नोलॉजी और सुरक्षा सिस्टम की भी जानकरी होनी चाहिए। नई कार में एयरबैग, एण्टीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, और अन्य सुरक्षा फीचर्स होना चाहिए। इसके साथ ही, नई टेक्नोलॉजी जैसे कनेक्टेड कार सिस्टम और नेविगेशन सुविधाएं भी  जरूर देखें।

इंजन और माइलेज

कार के इंजन  और उसका माइलेज जानना आपके लिए बेहद आवशयक है। उसे लेने से पहले आपको इस बात  पर  विचार करना ही  चाहिए। लगातार ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं, इसलिए आपको  एक कार को  चुनना चाहिए  जो कम ईंधन खर्च करे।कार की इंजन परफॉरमेंस और माइलेज को भी ध्यान में रखें। इंजन की तकनीकी जानकारी को जरूर  चेक करें और कितना माइलेज देती है, यह सब अच्छे से समझें और जाने।

Car Engine

टेस्ट ड्राइव करें

किसी भी कार को खरीदने से पहले उस कार  एक टेस्ट ड्राइव करना ही चाहिए । जिससे  आपको कार की स्थिति, चलने की आरामदायकता और सुरक्षा की अवस्था का अनुमान लगाने में काफी हद तक  मदद मिल जायेगा,ताकि आप यह सुनिश्चित कर सकें कि यह आपकी सभी  आवश्यकताओं को पूरा करती है। कार की पूरी तरह से जांच करें कि कहीं कोई खराबी तो नहीं है।

Test Drive

कार का इंश्योरेंस

नई कार खरीदते समय इंश्योरेंस की भी बड़ी  महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आपको इंश्योरेंस पॉलिसी की विशेषज्ञता, कवरेज, और क्लेम की  प्रक्रिया को समझना चाहिए ताकि यदि कोई दुर्घटना हो, तो आपको कोई भी परेशानी नहीं हो।

कार की रखरखाव लागत

नई कार खरीदने के बाद कार की रखरखाव लागत भी एक महत्वपूर्ण कारक है जिस पर विचार करना चाहिए। नई कारों की रखरखाव की  लागत आमतौर पर पुरानी कारों की तुलना में अधिक होती है। इस लिए इस महत्वपूर्ण बिंदु पर भी विचार करना चाहिए।

सुझाव और सलाह

आखिर में, आप अलग अलग  कार डीलर्स से मिलकर कार के बारे में अच्छे से जानकारी एकत्रित  करें और उनसे सलाह लें। अपने  दोस्तों और परिवार से भी राय लें, और ऑनलाइन के माध्यम से भी उन कार के बारे में न्यूज़ या आर्टिकल  पढ़ें। इससे आप अच्छी समझ पाएंगे कि कौन सी कार आपकी आवश्यकताओं को सबसे अच्छे तरीके से पूरा करेगी। जिससे आप अपने लिए एक अच्छी कार खरीद पाएंगे।  

आप ऊपर दिए गए  जानकारी के अनुसार तथा  अपने बजट आधार पर अपने लिए एक अच्छी और बेहतरीन कम्फर्टेबल  कार खरीद सकते हैं।

Leave a Comment