Kawasaki W175 Street – कावासाकी ने अपने बाइक Kawasaki W175 स्ट्रीट को नए फीचर्स के साथ launch कर दिया है। पिछले साल 2023 के दिसम्बर महीने में Kawasaki कम्पनी ने W175 नएअपडेट के साथ पेश किया है। वैसे तो ये बाइक अपने पुराने बाइकों के तरह ही देखने में मिलता है लेकिन इस बार हमें इसमें दमदार इंजन के साथ और दमदार फीचर्स देखने को मिला है। चलिए जानते है Kawasaki W175 स्ट्रीट के Price और उसके दमदार फीचर्स के बारे में।
Contents
Kawasaki W175 Street Look and Design
Kawasaki W175 Street के यदि लुक और डिजाइन की बात करे तो ये बाइक हमें Kawasaki के तरफ से रेट्रो डिजाइन में देखने को मिलता है ,जो इस बाइक को काफी आकर्षित करता है। इस बाइक में हमें गोल आकर का हैडलाइट , टायर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, स्क्वैरिश साइड पैनल, पूर्ण फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।इस बाइक के काले रंग के इंजन कंपोनेंट्स और एक्जॉस्ट इसे एक बेहतरीन लुक देते हैं,जिससे ये बाईक और भी देखने मे शानदार लगती हैI
Kawasaki W175 Street Engine & Range
Kawasaki कम्पनी के Bikes की बात करे तो इस कम्पनी के Bikes को लोग आज से नहीं बहुत पहले से काफी पसंद करते है। अगर इस बाइक के इंजन की बात करे तो इस बाइक में हमें 177cc का इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन इंजन एयर कोल्ड इंजन के साथ आता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाते है। बात करे इसके इंजन के पॉवर की तो ये इसका इंजन 13.8BHP के पॉवर के साथ और 13.2NM का टॉर्क जनरेट करता है। यदि इसके माइलेज की बात करें तो इस बाइक में हमें 40 से 45 kmpl की माइलेज मिल जाती है।
Kawasaki W175 Street Features
इस बाइक का डिजाइन पुरानी रेट्रो बाइके के ही जैसा है लेकिन बाइक में हमें कई तरह के कुछ एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। यदि हम इसके फीचर्स की बात करे तो हमें इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, LED टेललाइट, USB चार्जिंग पोर्ट, एलॉय व्हील्स और सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल ABS देखने को मिल जाता है।
यह भी पढ़े – Bharat Mobility Global Expo 2024 में Tata कंपनी ने Tata Curvv कार का अनावरण किया है।
Kawasaki W175 Street का Price
Kawasaki W175 Street एक बेहतरीन और पॉवरफुल बाइक है। यदि आप भी इस किफायती और दमदार बाइक को खरीदने की सोच रहे है तो आप इस बाइक की तरफ जा सकते है। इस बाइक की कीमत की बात करे तो ये बाइक भारत में कीमत शोरूम 1.35 लाख से शुरू होती है।
Kawasaki W175 Street का Specification
Bike Name | Kawasaki W175 Street |
Price In India | 1.35 Lakhs Starting Price (Ex-showroom) |
Engine | 177cc Air Cooled Engine |
Torque | 13.2nm |
Power | 13.8 BHP |
Gearbox | 5 Speed Gearbox |
Range | 40 kmpl to 45 kmpl |
Features | Semi Digital Instrument Cluster, ABS, USB Charging Port |
Kawasaki W175 Street का Braking System
Kawasaki w175 स्ट्रीट बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इस बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क के पहले की तुलना में और ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर पीछे की ओर लगा हुआ है। इसी के साथ ही कावासाकी ने इसकी ग्राउंड क्लीरेंस को 165मिमी से घटाकर 152 मिमी कर दिया है। इस बाइक की सीट की ऊंचाई को भी 786.5 मिमी से काम कर दिया गया है।
यह भी पढ़े – Electric Bike – इलेक्ट्रिक बाइक के क्या फ़ायदे और नुकसान है?