Royal Enfield hunter 350 (2024) – जबरदस्त फीचर्स और पॉवर के साथ मचा रही तबाही

Royal Enfield hunter 350 –  भारतीय बजार में आ गई है बेहद ही जबरदस्त फीचर्स और एक शक्तिशाली इंजन के साथ एक मचा रही है तबाही। ये वो कम्पनी है जो प्राइमियम बाइक सेगमेंट में भारतीय बाजारों में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी है। ये वो भारतीय बाइक निर्माता कम्पनी है जो भारत के साथ साथ विदेशो में भी अपने नाम का डंका बजवा रही है। Royal Enfield hunter 350 एक शानदार बाइक है जो 350 सीसी सेगमेंट में आती है।  इसका लुक , डिजाइन और पावर बेमिसाल है।

Royal Enfield Hunter 350 के Features

रॉयल इन्फिल्ड हंटर  350  के फीचर्स की बात करे तो ये बेहतरीन गाड़ी में आपको डिजिटल मीटर, सींग स्विच से इंजन स्टार्टर तथा इसमें मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है।  इसमें आपको इन्ही के साथ सेमि डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर ले साथ डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल एनालॉग मीटर , फ्यूल गेज मीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर जैसे फीचर्स को देखने में मिल जाता है। यदि इस बाइक में  फ्यूल कम हो जाता है  तो इसके लिए वार्निंग और समय की जानकारी सेटअप को भी  ऑपरेट किया गया हैै। इसके अलावा इस बाइक आपको जीपीएस के साथ नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है।

Royal Enfield hunter 350 Engine
Royal Enfield Hunter 350 Engine

Royal Enfield Hunter 350 Engine

Royal Enfield Hunter 350 बाइक के इंजन की बात करे तो इसका इंजन 349 सीसी एयर ओल्ड कूल इंजन है। ये बाइक पांच गियर बॉक्स के साथ ऑपरेट होता है। इस बाइक का इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम के टॉर्क उत्पन्न करता है,जो एक बेहद पॉवरफुल  है। Royal Enfield Hunter 350 बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटे है।

Royal Enfield Hunter 350 Color

इस साल रॉयल इन्फिल्ड ने रॉयल इन्फिल्ड हंटर 350 में दो नए सेगमेंट में लॉन्च किया है। ये दोनों ही सेगमेंट बहुत ही शानदार साबित हुए।  इस बाइक में जो रंग सबसे पहले उपलब्ध कराया गया था उसी रंग के साथ इस बाइक में और दो रंग में उपलब्ध कराया गया है। इनमे डायपर ऑरेंज ग्रीन रंग के साथ बाजारों में लांच कराया गया है। यदि पहले रंग की बात करे तो ब्लैक रिबेल रिबेल रेड के साथ ब्लू रंग को शामिल किया गया है।

Royal Enfield Hunter 350 का Mileage

यदि हम इस शक्तिशाली रॉयल इन्फिल्ड हंटर 350 बाइक के माइलेज की बात करे तो इनके ऑनर्स ने बताया है कि ये 35 kmpl का माइलेज दे देती है। Royal Enfield Hunter 350 (2024) का फ्यूल टैंक का साइज 13 लीटर है और एक बार टैंक में फ्यूल को  फुल करने पर यह 400-450 किलोमीटर तक का सफर चल सकती है। हालाँकि ये बाइक के ऑनर पर भी  निर्भर करता है कि वो इस बाइक का ड्राइव किस तरह से करता है, बाइक भी उसी तरह से माइलेज देगी।

Royal Enfield Hunter 350 का  Price On Road

इस पॉवरफुल और बेहतरीन बाइक के कीमत की यदि बात करे तो ये भारीय बाजारों में दिल्ली के ऑन रोड पर 1.74 लाख रूपये से 2.02 लाख रूपये तक की है।  ये बाइक में तीन वेरिएंट उपलब्ध है और इन तीनो में 10 रंग के विकल्पों के साथ उपलब्ध है। 

Royal Enfield hunter 350 का Specification

ParameterSpecification
Engine349.34cc Single cylinder, 4 stroke, SOHC Engine
Bore x Stroke75 mm x 85.8 mm
Maximum Torque27Nm @ 4000 rpm
Maximum Power20.4 BHP @ 6100 rpm
Top Speed114 km/h
Mileage36.2 kmpl
Gearbox5 Speed Manual
StartingElectric (Self Start)
Front Tyre100/80 – 17 (Spoke / Alloy)
Rear Tyre120/80 – 17 (Spoke / Alloy)
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
ABSDual Channel ABS
Wheelbase1370 mm
Ground Clearance150 mm
Height1055 mm
Seat Height790 mm
Kerb Weight177 kg
Fuel Tank Capacity13 liters

इसे भी पढ़े – कार खरीदते समय क्या ध्यान देना चाहिए?

Leave a Comment