Bajaj Boxer 150 – इस बाइक में मिल रहा दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर्स के साथ जाने क्या है कीमत

new Bajaj Boxer 155 launched 2024
Bajaj Boxer 155 Launch Date In India & Price, Design, Engine, Features all Details
Bajaj Boxer 155

Bajaj Boxer 155 – देश की जानी मानी वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ने अपनी एक बाइक Bajaj Boxer 150 को जल्द ही लॉन्च करने वाली है।आप लोगों तो पता ही है कि बजाज ऑटोमोबाइल कम्पनी के बाइकों क्रेज कितना जबरदस्त रहता है। लोग इस कम्पनी के बाइकों को बेहद ही पसंद करते हैं। बजाज, अपनी बाइकों में शानदार लुक्स और दमदार परफॉर्मेंस  देने के लिए भी जाना जाता है।  

बजाज की ये बाइक Bajaj Boxer 155 दिखने में स्टाइलिश और इसका अच्छा परफॉर्मेंस भी आपको देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं विस्तार से Bajaj Boxer 155  इंजन ,फीचर्स और कीमत के बारे में। 

Bajaj Boxer 155 का Design

बजाज की ओर से आने वाली इस बाइक का लुक आपको देखने में काफी शानदार लगने वाला है। यदि हम इसके डिजाइन की बात करे तो ये दिखने में काफी आकर्षक होने वाली है। इस बाइक में हमें  इसमें स्पोर्टी हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ-साथ बजाज के बेहद ही स्टाइलिश ग्राफिक्स देखने को मिल जाते हैं जो कि इस बाइक लुक को बेहद ही शानदार बनाते हैं।

Bajaj Boxer 155 के Features

बजाज की ये बाइक Bajaj Boxer 155  में आपको कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। ये बाइक अपने शानदार लुक और दमदार इंजन के साथ भारत की सड़को पर जल्द ही देखने को मिलेगा।  इस बाइक में हमें  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,  USB चार्जिंग पोर्ट, एलईडी डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, LED  DRLs, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी  और GPS जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकता है।

Bajaj Boxer 155 Price In India2024

Bajaj Boxer 155 Launch Date In India & Price, Design, Engine, Features all Details
Bajaj Boxer 155 Features

इसे भी पढ़े – होंडा ने लाई स्टाइलिश ,पॉवरफुल और धांसू स्कूटर,जाने क्या है कीमत

Bajaj Boxer 155 का Engine

Bajaj Boxer 155 बाइक एक दमदार बाइक होने वाली है। अगर हम Bajaj Boxer 155  के इंजन की बात करें तो इस बाइक हमें हमें 148.7cc का पॉवरफुल  Air Cooled  सिंगल सिलेंडर का इंजन देखने को मिल जाता है। इसका इंजन 12 बीएचपी की पॉवर के साथ 2.26 एनएम की टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक में आपको 4 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिल जाते है।  

यदि हम इस बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक गैस सस्पेंशन  दिया गया है, और ब्रेकिंग सिस्टम के लिए अगले पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक के सुविधा के साथ मिल जाता है।  

Bajaj Boxer 155 का Specification

FeatureSpecifications
Engine148.7 CC, Air-Cooled Single Cylinder
Max Power12 Bhp
Max Torque12.26 Nm
Transmission4 Speed Gearbox
Fuel Tank Capacity11 L
Additional Features– Digital Instrument Cluster ,  LED DRLs ,  USB Charging Port ,  Digital Odometer

Bajaj Boxer 155 Launch Date In India & Price, Design, Engine, Features all Details
New Bajaj Boxer 155

Bajaj Boxer 155 Price In India

Bajaj Boxer 155 के कीमत को लेकर कम्पनी की तरफ से कोई भी जानकारी अभी प्रेषित नहीं किया गया है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये कहा जा रहा है कि इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,20,000 रू हो सकता है। आपको ये बता दें कि ये केवल अनुमानित कीमत है ,इसके कीमत को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Bajaj Boxer 155 Launch Date

Bajaj Boxer 150 बाइक के यदि लॉन्च डेट की बात करे तो कम्पनी की ओर से इसके लॉन्च करने के बारे में कोई भी जानकरी अभी तक निकलकर सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसे भारतीय बाजारों में जल्द ही देखने को मिल सकता है।  

इसे भी पढ़े – धाकड़ लुक के साथ आया Bajaj NS200 New Model (2024)

इसे भी पढ़े – भारत में बहुत जल्द TVS Raider 125 Flex Fuel Bike को  Launch कर रही है

Leave a Comment