Lectrix EV LXS 2.0 – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने सस्ते में मचाया धमाल, दे रहा 90Km की रेंज

Lectrix EV LXS 2.0 launch ind india
Lectrix EV LXS 2.0

Lectrix EV LXS G 2.0 – देश में लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे है और आप इस बढ़ते पेट्रोल के दाम से परेशान होकर आप अपने लिए कोई कम बजट की स्कूटर  तलाश कर रहे हो,  तो आप चिंता मत करिये। आज आपकी तलाश ख़त्म होने वाली है। आपके बजट के अनुसार और बेहरीन फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर Lectrix EV LXS G 2.0  अब भारतीय बाजार में आ चुकी है।  

Lectrix EV LXS G 2.0 ये स्कूटर मॉडर्न लुक होने के साथ साथ इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। चलिए जानते हैं विस्तार से इस स्कूटर के फीचर्स , इंजन और कीमत के बारें में।

Lectrix EV LXS G 2.0 का Engine

यदि हम Lectrix EV LXS G 2.0 के  Engine इंजन की बात करे तो इसमें Motor Hub-based BLDC का मोटर के साथ आता है जो 1200W / 1800W पॉवर (Rated/Peak) तक पावर के साथ 90Nm @ 150rpm मैक्स टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। 

अगर हम इसके स्पीड मोड की बात करे तो इसमें हम दो स्पीड मोड देखने को मिलते हैं। इको मोड स्पीड पर 40 किमी प्रति घंटा और वहीं पॉवर मोड स्पीड में 55 किमी प्रति घंटे के टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये 65-80 किमी तक की रेंज तक आराम से दौड़ सकती है।  

Lectrix EV LXS G 2.0 के Features

Lectrix EV LXS G 2.0 स्कूटर में आपको इसमें 1.8kw की दमदार BLDC मोटर लगी हुई देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के फीचर्स में सबसे पहले इसके फ्रंट और रियर ब्रेक दोनों में ही ड्रम में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसी के साथ स्कूटर को चार्ज करने के लिए पोर्टेबल होम चार्जर मिलता है जो कि 3 घन्टे में इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में सक्षम है।  

इन्ही सब फीचर्स के साथ आपको Roadside Assistance के साथ इस स्कूटर में Mobile Application का भी फीचर्स देखने को मिल जाता है।  जिससे आप अपने कॉल्स या Messages के नोटिफिकेशन्स  पा सकेंगे।  

इसमें आपको Navigation Assist और लो बैटरी अलर्ट का फीचर्स भी मिल जाता है। आप इसके मोबाइल एप्लीकेशन से कनेक्ट करके साडी जानकरियों के नोटिफिकेशन पा सकेंगे। आप इसी मोबाइल ऐप के जरिये से स्कूटर की सर्विस के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते है।   

Lectrix EV LXS G 2.0  के Features
Lectrix EV LXS G 2.0  Features

इसे भी पढ़े – होंडा ने लाई स्टाइलिश ,पॉवरफुल और धांसू स्कूटर,जाने क्या है कीमत

Lectrix EV LXS G 2.0 का Price

EV LXS G 2.0 स्कूटर काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इतने सारे फ़ीचर्सो के साथ ये स्कूटर आपको भारतीय बाजारों में आपको 79,999 रू में उपलबध हो जाएगी। हालांकि इसकी कीमत अलग अलग शोरूम पर भिन्न भिन्न हो सकती है।

Lectrix EV LXS G 2.0 का Specifications

अब समय ऐसा आ चूका है कि जहाँ तंहा इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन बहुत तेजी से अग्रसर हो रहा है। ऐसे समय में अधिकांश व्यक्ति Confusion में आ जाते है कि कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर सही रहेगा या नहीं।  वो अपने लिए एक सही स्कूटर का चुनाव नहीं कर पाते है। चलिए हम भी जान लेते है  Lectrix EV LXS G 2.0 स्कूटर के Specifications के बारे में –

इस स्कूटर के मोटर के पावर की बात करे तो इसमें 1.8kw की एक दमदार BLDC मोटर लगी देखनेको मिल जाती है। Lectrix EV LXS G 2.0 स्कूटर में लगी बैटरी को फुल चार्ज करने में कुल 3 घंटे का समय लगता है।  

Lectrix EV LXS 2.0 
Lectrix EV LXS G 2.0 का Specifications
Lectrix EV LXS G 2.0 Specifications

एक बार बैटरी पूरा चार्ज होने के बाद Lectrix EV LXS G 2.0  स्कूटर 65-80 किमी / चार्ज से इससे  बेहतरीन माइलेज मिल जाता है। यानी कि इसे एक बार चार्ज करने से 65-80 किमी तक की रेंज तक आसानी से दौड़ सकती है। 

यदि हमारे द्वारा दी गई जानकरी से आप सहमत हैं और जानकारी से संतुष्ट है तो आप अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल में दिए जानकारी को साझा अवश्य करें। आप हमें अपना बहुमूल्य सुझाव या प्रश्न कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Kinetic Green E-Luna (2024) – भारत में लॉन्च हुई, फुल चार्ज पर 110Km की रेंज

इसे भी पढ़े – Ola ने लांच किया अपना 190 KM रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment