Suzuki Access 125 – Suzuki का  पावरफुल इंजन वाला स्कूटर सिर्फ ₹9000 में यहां जाने पूरी जानकारी

Suzuki Access 125 price and finance offer in hindi 2024
Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 – आज के समय में टू व्हीलर कम्पनीयां अपने एक से बढ़कर एक और बेहतरीन फीचर्स वाले स्कूटर्स का निर्माण कर रही है। आज हम बात करने वाले हैं ऐसी ही एक जाने माने कम्पनी सुजुकी का। जिसने हाल ही में ये कहा है कि उनके टू व्हीलर पर बेहतरीन फायनेंस प्लान का ऑफर कर रही है। 

सुजुकी कम्पनी की ओर से अपने दमदार स्कूटर Suzuki Access 125 को इस समय बहुत ही सस्ते डाउन पेमेंट पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।  यदि आप भी कोई स्कूटर लेने की सोच रहे है और इस ऑफर का लाभ लेना चाहते है तो आप Suzuki Access 125 स्कूटर की तरफ जा सकते हैं।  चलिए जानते है विस्तार से इसके ऑफर्स  और स्कूटर के Specification के बारे में। 

Suzuki Access 125 का Engine

Suzuki Access 125 स्कूटर के इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में आपको 124cc , एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक , सिंगल सिलेंडर देखने को मिल जाता है। जो कि 8.7 पीएस की पावर और 10एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसी के अलावा आपको इसके इंजन के साथ CTV ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है जो इसे चलाने में आसान बनाता है। Suzuki Access 125  स्कूटर में फ्यूल टैंक की कैपसिटी 5 लीटर की देखने को मिल जाती है। सुजुकी एक्सेस 125  50-55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। यह स्कूटर शहर में चलाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है और यह हाईवे पर भी अच्छा प्रदर्शन करता है।

Suzuki Access 125 के Features

यदि हम Suzuki Access 125 स्कूटर  के Features की बात करें तो इसमें फीचर्स के तौर पर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट, अलॉय व्हील्स, ब्लूटूथ, USB चार्जिंग पोर्ट, नेवीगेशन, फ्रंट व रीयर कैरी हुक,  वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम और इंजन किल स्विच जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं ।

Suzuki Access 125 Features
Suzuki Access 125 Features

इसे भी पढ़ेइस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने सस्ते में मचाया धमाल, दे रहा 90Km की रेंज

Suzuki Access 125 के Suspension और Breaks

सुजुकी की तरफ से आने वाली इस स्कूटर में फ्रंट साइड पर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिल जाते है। जबकि पीछे की और आपको साइड स्विंग आर्म सस्पेंशन मिल जाते हैं। इसके ब्रेकिंग सिस्टम के लिए आपको इस स्कूटर में फ्रंट पर ड्रम और डिस्क ब्रेक की सुविधा देखने को मिल जाती है और वही पीछे साइड पर आपको ड्रम ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। इस स्कूटर के बेहतरीन राइडिंग के लिए इसमें आपको अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।

Suzuki Access 125 का Price और Finance Offer

Suzuki Access 125 स्कूटर के कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 79,899रू से शुरू होकर 90,500 रू तक है। अब यदि आप इस स्कूटर को खरीदने की सोच रहे है तो इसे आप सिर्फ 9,000 रू के डाउन पेमेंट करके इसे लेकर जा सकते हैं। 

इसके बाद  इसके बाकी के 83,535 रु  का 9.7% बैंक इंटरेस्ट रेट पर आपको  3 साल के लिए लोन अप्रूव करवाया जाएगा। आपको इस लोन की भरपाई करने के लिए हर महीने 2,684 रु की ईएमआई किस्त चुकानी होगी ।

Suzuki-access-125
Suzuki-access-125

Suzuki Access 125 में Color Options

Suzuki Access 125 स्कूटर को आपको भिन्न भिन्न रंगो को सिलेक्ट करने की सुविधा देता है। सरल शब्दों में कहे तो ये स्कूटर भिन्न भिन्न रंगो में उपलबध है।  

  • Metallic Matte Black
  • Metallic Dark Red
  • Metallic Sonic Silver
  • Pearl Stardust White
  • Metallic Matte Moonstone White
  • Metallic Matte Bordeaux Red
  • Metallic Matte Gunmetal Grey
  • Pearl Grazing Green
  • Metallic Matt Black
  • Metallic Matt Titanium Silver
  • Metallic Dark Red
  • Metallic Triton Blue
  • Metallic Lush Green
  • Metallic Stargaze Blue

Conclusion

Suzuki Access 125 स्कूटर उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो एक किफायती, आरामदायक और स्टाइलिश स्कूटर की तलाश में हैं। यह अपनी दमदार माइलेज और नए फीचर्स के साथ निश्चित रूप से आपको प्रभावित जरूर करेगा।

इसे भी पढ़ेभारत में लॉन्च हुई, फुल चार्ज पर 110Km की रेंज के साथ ही मिलेंगे दमदार फीचर्स

इसे भी पढ़ेOla ने लांच किया अपना 190 KM रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कीमत और फीचर्स

Leave a Comment