Hero Mavrick 440 – हीरो की पॉवरफुल बाइक हुई लांच , अब बुलेट को भूल जाओ और इसे लेकर लाओ

Hero Hero Mavrick 440 Launch, Price in India
Hero Hero Mavrick 440

दो पहिया वाहन निर्माण करने वाली दिग्गज कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प ने बाजारों में लाया अब तक का सबसे जबरदस्त मॉडल Hero Mavrick 440 बाइक। इस बाइक के टीजर लॉन्च करने मात्र से ही वाहन बाजारों में इसने ग़दर मचा दिया है। Hero Mavrick 440 बाइक एक बेहतरीन और बजट फ्रेंडली होने वाली है।  

आप लोगो को पता ही है कि भारतीय वाहन बाजारों हीरो कम्पनी कितनी फेमस है। आज के समय भी हीरो कम्पनी की सबसे फेमस बाइक हीरो स्प्लेंडर साडी दुनिया में जानी जाती है।  इससे आज भी बेहद पसंद किया जाता है। चलिए जानते है विस्तार से  Hero Mavrick 440 बाइक के फीचर्स ,डिजाइन ,इंजन और कीमत के बारे में। 

Hero Mavrick 440 का डिजाइन

इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो यह देखने में काफी शानदार और बेहद ही आकर्षक नजर आता है।  बाइक नियो रेट्रो एलिमेंट के साथ एक आने वाली एक मस्कुलर फ्यूल टैंक वाली एक रोड स्टार है। इसमें एक लंबा और नीचा फ्रेम, चौड़ा हैंडलबार और आगे की ओर झुकी हुई सीट है जो इसे एक क्रूजर-स्टाइल लुक देती है। बाइक में स्टाइलिश टैंक, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, और एलईडी डीआरएल हैं। बाइक में 17-इंच के एलॉय व्हील और ड्यूल-टोन पेंट स्कीम है जो बाइक को देखने में और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। 

Hero Mavrick 440 का इंजन 

हीरो की तरफ से आने वाली इस बाइक Hero Mavrick 440 के इंजन की बात करें तो इसमें X440 वाला 440cc सिंगल सिलेंडर , BS – 6 एयर एंड ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाएगा। जो 38 एनएम का अधिकतम टॉर्क और 27 बीएचपी की पॉवर क्षमता के साथ आएगा। इसी के साथ ये बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाला है।   

इसे भी पढ़े – इस बाइक में मिल रहा दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर्स के साथ जाने क्या है कीमत

Hero Mavrick 440 के फीचर्स 

यदि इस हीरो मेवरिक 440 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम के साथ-साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाते है। इनके आलावा कंपनी ने इस बाइक के साथ ही आपको USB चार्जिंग पोर्ट, SMS अलर्ट , स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कॉल अलर्ट और Email नोटिफिकेशन जैसी फीचर्स भी देखने को मिल जाती हैं।

Hero Mavrick 440 Features
Hero Mavrick 440 Features

Hero Mavrick 440 का माइलेज

मेवरिक 440 के माइलेज की बात करें तो लगभग ये 30 से 40 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है। ये बाइक आपको ये पांच  ब्लैक, व्हाइट, रेड, ब्लू, और ग्रे कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिल जाएगी।

Hero Mavrick 440 का कीमत

कम्पनी ने इस Hero Mavrick 440 पावरफुल बाइक को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। यदि इसके बेस वैरिएंट की बात करें तो इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत 1,99,000 रू , मिड वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम)  2,14,000 रू और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम)  2,24,000 रू रखी गई है।  

Hero Mavrick 440 Price In India
Hero Mavrick 440 Price In India

Hero Mavrick 440 का Specification 

Bike Name Hero Mavrick 440 
Starting PriceRs 1.99 Lakh
Top Variant PriceRs 2.24 Lakh
VariantsBase, Mid, Top
ColorsArctic White, Celestial Blue, Fearless Red, Phantom Black, Enigma Black
Engine440cc air/oil-cooled 2-valve single cylinder ‘TorqX’ engine
Power27.36 PS at 6000rpm
Torque36 Nm at 4000rpm (90% at 2000rpm)
Fuel Tank Capacity13.5 L
Brakes (Front/Rear)Disc/Disc
Weight191 kg (Base), 187 kg (Mid and Top)
Suspension (Front/Rear)43mm telescopic fork/Twin shock absorbers
Wheel Size (Front/Rear)17 inches
Tyre Size (Front/Rear)110-section/150-section zero-degree steel belted radial MRF tyre
Braking System320mm front disc, 240mm rear disc
Seat Height803mm
Ground Clearance175mm
ConnectivityBluetooth and e-Sim-based connectivity for Mid and Top variants
Additional FeaturesLCD instrument console, gear position indicator, side stand indicator, turn-by-turn navigation, call and SMS alerts, estimated time of arrival, phone battery indicator, remote tracking
CompetitorsRoyal Enfield Classic 350, Jawa 42, Honda H’ness CB350, Yezdi Roadster, Triumph Speed 400, Husqvarna Vitpilen 250, Honda CB300R

Conclusion

हीरो मैवरिक 440 बाइक एक दमदार और आकर्षक क्रूजर बाइक है। ये उन लोगों के लिए एक अच्छा और बेहतरीन ऑप्शन  है जो एक स्टाइलिश और सुविधा से लैस एक संपन्न बाइक की तलाश में हैं। लेकिन याद रहे की इस बाइक की माइलेज थोड़ी कम हो सकती है। क्यूकि यह बाइक प्रीमियम होने के साथ साथ इसकी कीमत भी थोड़ी अधिक है। 

इसे भी पढ़े – धाकड़ लुक के साथ आया Bajaj NS200 New Model 

इसे भी पढ़े – यामाहा की एक धमाकेदार बाइक हुई लांच,धमाकेदार इंजन के साथ

Leave a Comment