Kawasaki Z650RS – यदि आप भी एक ऐसे बाइक की तलाश में है जो आपको उस पुराने ज़माने के अतीत के सुनहरे दौर की याद दिलाएं और साथ ही उस समय के बाइक राइडिंग का भी रोमांच दिलाये , तो चिंता मत करिये। आप लोगों के लिए कावासाकी ने लांच कर दिया है ये बाइक Kawasaki Z650RS जो आपको अतीत के सुनहरे दौर में लेकर जाएगा।
जापान की नामी टू-व्हीलर निर्माता कम्पनी कावासाकी ने अपने बेहतरीन रेट्रो स्टाइल बाइक Kawasaki Z650RS को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है। ये रेट्रो स्टाइल बाइक देखने में आकर्षक और परफॉर्मेंस के मामले में भी गजब है। चलिए जानते है Z650RS बाइक के फीचर्स , इंजन , डिजाइन और कीमत के बारे में।
Contents
Kawasaki Z650RS का डिजाइन
कावासाकी कम्पनी के तरफ से आने वाली इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इस बाइक Z650RS में एक रेट्रो-शैली का डिज़ाइन है देखने को मिलता है। जिसमें गोल हेडलाइट, टियरड्रॉप आकार का ईंधन टैंक, और एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट भी शामिल है। यह बाइक 1960 के दशक के Z मॉडलों के समान के रंगो में उपलब्ध है। जो इसे और भी अधिक प्रामाणिक बनाती है।
यह बाइक का डिजाइन Kawasaki Z900RS से प्रेरित होकर इसे डिजाइन दिया गया है और ये स्प्लिट स्टाइल अलॉय व्हील्स पर चलती है जो कि टूयबलैस टायरों से लिपटे हुए होते हैं।
Kawasaki Z650RS का इंजन और परफॉर्मेंस
Kawasaki Z650RS बाइक में आपको 649cc के लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। जो 800 आरपीएम पर 67 bhp की अधिकतम पावरऔर 6700 आरपीएम पर 64 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक के इंजन में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को है। Kawasaki Z650RS बाइक का वजन 192 किग्रा का है और इस बाइक में लगा फ्यूल टेंक 12 लीटर का देखने को मिल जाता है।
इसे भी पढ़े – 220किमी रेंज के साथ Launch हुई दमदार इलेक्ट्रिक बाइक जाने फीचर्स और कीमत
Kawasaki Z650RS के फीचर्स
यदि हम इस रेट्रो बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको कई सरे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक में फुल LED लाइटिंग और सेमि डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर देखने को मिल है। तथा इसमें ड्यूल चैनल ऐब्स और एक स्लीपर क्लच सिस्टम भी मिल जाता है। यह बाइक ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है तो इसमें 41 मिमी टेलिसस्कोपिक फ्रंट फोर्क और हॉरिजोंटल बैक लिंक मोनो शॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है।
यदि हम इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आगे की तरफ आपको ट्वीन 300एमएम रोटर्स तथा ड्यूल पिस्टन केलिपर्स देखने को मिल जाता है। वही बात करे पीछे की तरफ तो इसमें सिंगल 220एमएम सिंगल डिस्क तथा सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ उपलब्ध है।
Kawasaki Z650RS की कीमत
कावासाकी कम्पनी की ये Kawasaki Z650RS बाइक कीमत भारतीय बाजार दिल्ली में 6.99 लाख (एक्स-शोरूम) है।
Kawasaki Z650RS के Colors ऑप्शन्स
Kawasaki Z650RS बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ बाजारों में उपलब्ध है। खरीदने की सोच रहे है तो आप इन दो कलर ऑप्शन के साथ जा सकते है। पहला कलर है कैंडी एमराल्ड ग्रीन और दूसरा है मेटालिक मूनडस्ट ग्रे। यदि बात करे पहले कलर कैंडी एमराल्ड ग्रीन की तो इस सुनहरे रंग में मिश्र धातु के व्हील देखने मिल जाते है और दूसरे कलर मेटालिक मूनडस्ट ग्रे में ब्लैक कलर की यूनिट में मिल जाती है।
Kawasaki Z650RS Specifications
Feature | Description |
Bike | 2024 Kawasaki Z650RS |
Manufacturer | Kawasaki |
Price (Ex-showroom) | Rs. 6.99 lakh |
Aesthetics | Classic round LED headlight, needle instrumentation, 70s-inspired bodywork, retro color schemes |
Engine | 649cc liquid-cooled parallel-twin engine |
Power | 67hp at 8,000 rpm |
Torque | 64Nm at 6,700 rpm |
Traction Control System | IMU-based system with two modes |
Color Options (India) | Metallic Matte Carbon Gray |
Frame | Robust tubular diamond frame |
Suspension | Telescopic forks (front), Mono-shock (rear) |
Brakes | Front – 272mm dual disc units with Brembo calipers, Rear – 186mm disc with Brembo calipers |
Competition | – Moto Morini SEIEMMEZZO – Benelli Leoncino 500 – Honda CL500 Scrambler – Triumph Street Twin – Ducati Scrambler 800 |
Conclusion
2024 कावासाकी Z650RS बाइक उन लोगों के लिए एक बेहद ही बढ़िया विकल्प है जो एक रेट्रो-शैली मोटरसाइकिल चाहते हैं। जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त हो। यह बाइक देखने में काफी आकर्षक, शक्तिशाली और चलाने में बेहद ही आसान है, जो इसे सभी प्रकार के राइडर्स के लिए एक आकर्षक ऑप्शन बनाती है।
इसे भी पढ़े – धाकड़ लुक के साथ आया Bajaj NS200 New Model (2024)
इसे भी पढ़े – यामाहा की एक धमाकेदार बाइक हुई लांच,धमाकेदार इंजन के साथ