Electric Bike – इलेक्ट्रिक बाइक के क्या फ़ायदे और नुकसान  है?

What are the advantages and disadvantages of electric bikes?
इलेक्ट्रिक बाइक के क्या फ़ायदे और नुकसान  है?

यदि आप भी Electric Bike या Electric Scooter खरीदना चाहते है और इनके फायदे और नुकसान के बारे जानना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। इसे ध्यान पूर्वक पढ़े और ये तय करे की आपके लिए इलेक्ट्रिक बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर सही है या नहीं। इस आर्टिकल में आपको Electric Bikes और स्कूटर्स के फायदे और नुकसान के बारे में बताएँगे। 

आज दुनिया भर में ई-वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। खासकर अब भारत देश में भी इलेक्टिक वाहनों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। डिमांड बढ़ने का कारण  ये भी हो सकता है ,जैसे कि – ईंधन की बढ़ती हुई कीमत और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता।  कई वाहन निर्माताओं ने अपने अपने ब्रांड की इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजारों में पेश किया हैं। चलिए जानते है ई वाहनों के फायदे और नुकसान के बारे में। 

Electric Bikes के लाभ

पर्यावरणीय लाभ

इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण के लिए पारंपरिक बाइक की तुलना में बेहतर होती हैं क्योंकि वे कोई उत्सर्जन नहीं करती हैं। ये  वायु प्रदूषण को कम करने में काफी  मदद करते  है।इनसे  हवा में कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसे हानिकारक और घातक गैसें नहीं निकलती , जो हमारे पर्यावरण  को कमजोर करने का कारण बनती हैं।

स्पष्ट और सरल  शब्दों में कहें तो इन इलेक्ट्रिक वाहनों से  कोई भी हानिकारक गैस नहीं निकलती है जो हमारे और हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करती हो।

ध्वनि प्रदूषण

इन इलेक्ट्रिक वाहनों का यह भी एक सबसे बड़ा फायदा है कि ये वाहनें दूसरे वाहनों के मुकाबले बेहद ही कम आवाज करती है या फिर ये कहें कि ये वाहन बिलकुल भी ना के बराबर आवाज करती है। जिससे कोई ध्वनि प्रदुषण भी नहीं होता।    

खर्च में कमी

Electric Bike चलने के लिए  बिजली का इस्तेमाल करती हैं, जो कि इंटरनल कंबस्टन इंजन वाली बाइकों की तुलना में काफी सस्ती है। इन बाइकों बनाने के पीछे किसी तरह की राकेट साइंस नहीं होती। इन बाइकों में उपयोग किये   किये जाने वाले मोटर बिल्कुल, घरों पर लगे  पंखे की तकनीक पर ही काम करते है। इसलिए जब इन Electric Bikes  में किसी प्रकार की कोई खराबी आती है तो तब इन्हे  सुधारना तथा  ठीक करना दूसरे  वाहनों के तुलना में काफी आसान हो जाता है।

electric bike and electric scooter charging

चार्जिंग  

अधिकांश बाइक निर्माता कम्पनी अपने वाहनों के साथ घर पर ही चार्जिंग करने की सुविधा देते हैं। इसके अलावा बहुत सी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां शहरों में  अलग अलग जगह पर चार्जिंग स्टेशन बनाने पर भी जोर दे रही हैं।  जिससे की जरुरत पड़ने पर वाहन को चार्जिंग आसानी से कर सकें।  

ईंधन से छुटकारा

आपको तो पता ही है इस महंगाई के दौर में आम आदमी को  रोजमर्रा की जिंदगी में बाइक का इस्तेमाल कई बार करना पड़ता है।और वही ईंधन की बढ़ती कीमतों ने भी बहुत परेशान कर दिया है। यदि आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीद लेते है तो आपको ईंधन की बढ़ती कीमतों से निजात पा सकते है।  जिससे आपके जेब पर काम दबाव और आपका पैसा काफी हद तक बच सकता है। 

electric bike and electric scooter ride

 

आरामदाय और शांतिपूर्ण यात्रा

ऐसे वाहनों का फायदा ये भी है कि ये अन्य बाइकों की तरह आवाज नहीं करते। इन्हे चलाना बेहद ही आसान होता है। ऐसे बाइक गियरलेस होते हैं , इन्हे चलाने के लिए केवल एक्सलेटर और ब्रेक का ही प्रयोग किया जाता है। जिससे आप गियर को बार बार बदलने की झंझट से बच जाते है और आराम से अपना सफर पूरा कर सकते है। 

Electric Bike का भार 

Electric Bikes का भार पारम्परिक बाइकों के बार के मुकाबले काफी कम होता है। इनमें ज्यादा भार केवल  बाइक में लगे बैटरी का ही होता है।  डिपेंड करता है कि बाइक के साइज के अनुसार किस साइज की बैटरी लगी हुई है।

यह भी पढ़े :- नई Bike खरीदते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए


Electric Bikes के नुकसान

आपको सभी को तो पता ही होगा कि हर सिक्के के दो पहलु होते है, जैसे कि फायदे और नुकसान।  वैसे ही इन इलेक्ट्रिक वाहनों में भी दो पहलु होते हैं एक फायदा और दूसरा नुकसान। आप लोगो ने अधिकांश इन गाड़ियों के बारे में फायदों के बारे में ही सुना होगा लेकिन हम आज आपको बतायेगे कि इनमे फायदे के साथ नुकसान भी होते है।

कीमत

इलेक्ट्रिक गाड़ियां ने गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा महँगी होती है। इनके महंगी होने की एक  वजह शायद ये भी हो सकती है कि इन गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली महँगी बैटरी। इसलिए स्वाभाविक है कि जब किसी गाडी में इतनी महंगी बैटरी लगा दिया जाए तो गाडी की कीमत भी बढ़ जायेगी। 

चार्जिंग स्टेशन की कमी

आप यदि Electric Bike खरीदने की सोच रहे है तो ये नुकसान आपको भी झेलना पड़ सकता है।चार्जिंग स्टेशन की कमी आपको भी खल सकती है। यदि किसी क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बाइकों के लिए सुविधाएं नहीं हैं, तो उपयोगकर्ताओं को अपनी बाइक को चार्ज करने में काफी कठिनाई हो सकती है। यह समस्या अलग अलग जगहों पर  में भिन्न हो सकती है, क्यू कि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध नहीं हैं। स्टेशन  इसलिए बाइक लेने से पहले एक बार इस बात पर अच्छे से विचार जरूर करें।

चार्जिंग में समय

Electric Bikes को चार्ज करने में लगने वाला समय एक और मुख्य नुकसान हो सकता है, विशेषकर जब तुलना की जाए ईंधन से चलने वाली बाइकों से।इन इलेक्ट्रिक वाहनों में चार्जिंग स्टेशन की कमी तो पहले से ही है लेकिन दूसरी समस्या इन्हे चार्ज करने में लगने वाला समय।  

बैटरी को ओवर चार्जिंग से खतरा 

आप लोगों को पता ही है कि चाहे आपके मोबाइल की बैटरी हो या साधारण बैटरी जब इन्हे ज्यादा समय तक चार्ज किया जाता है तो बैटरी की लाइफ धीरे धीरे कम होने लगती है। कभी कभी ज्यादा चार्जिंग हो जाने पर बैटरी पर आग लगने का खतरा रहता है।

दुरी

इलेक्ट्रिक बाइकों केवल जब तक ही चलाया जा सकता है जब तक की उसमे चार्जिंग है।इलेक्ट्रिक बाइक केवल लोकल अपने शहरों में घूमने के लिए ठीक है लेकिन लम्बे यात्रा के लिए आप लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपको समय समय पर चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हो जाते है तो फिर आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी।  

इस आर्टिकल में आप लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर के फायदे और नुकसान के बारे में बताया गया है।  यदि इस लेख से समन्धित आपका कोई शिकायत ये कोई सुझाव है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

Leave a Comment