Gogoro Cross Over E-Scooter : लॉन्च हुआ 111 किलोमीटर रेंज वाला Electric Scooter, जानिए

Gogoro Cross Over E-Scooter : लॉन्च हुआ 111 किलोमीटर रेंज वाला Electric Scooter, जानिए

Gogoro crossover GX250 – भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में एक से बढ़कर एक कम्पनियाँ अपने अच्छे फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर भारत की ओर अपना रुख कर रही है।  जिससे अनेक कम्पनियो के बीच कॉम्पिटिशन  बढ़ते नजर आ रहा है। ऐसे ही इस कॉम्पटीशन के रेस में एक कम्पनी अपने Electric Scooter को लेकर एंट्री कर चुकी है  जिसका नाम है Gogoro (गोगोरो).

हाल ही में इस कम्पनी ने अपने Gogoro crossover GX250 Electric Scooter को भारतीय बाजार  में लॉन्च कर दिया है। आइये जानते है इस कम्पनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में क्या है ख़ास – 

Gogoro-crossover-gx250-electric-scooter-2024 पहला-Electric-Scooter
Gogoro crossover gx250 electric scooter

Gogoro Crossover

ताइवान बेस्ड कम्पनी Gogoro Inc. ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro crossover GX250 को भारतीय बाजार में पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कम्पनी का दावा है कि  ये इलेक्ट्रिक स्कूटरों की SUV (एस यू वी ) है। इसका मुख्य वजह ये है कि ये क्योंकि मेड-इन-इंडिया है।  Crossover  GX250 Electric Scooter बैठने की अधिक जगह, अधिक स्टोरेज तथा  बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस देता है.

कम्पनी ने इस स्कूटर को लॉन्च करने के साथ ही बैटरी-स्वैपिंग इकोसिस्टम को भी लॉन्च किया है। शुरुआत में ये मुंबई और पुणे के ग्राहको के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।  

Gogoro Crossover सीरीज़

Gogoro कम्पनी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से भारत में बना है और इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की भारत के किसी भी तरह के सड़को पर और किसी भी तरह के कंडीशन पर आसानी से दौड़ाया जा सकता है। Gogoro Crossover सीरीज़  में इसे 3 मॉडल्स में पेश किया गया है।  जिसमे पहला है Crossover GX250, दूसरा है Crossover 50 और तीसरा है Crossover S ।    

इनके बिक्री के लिए सबसे पहले ग्राहको के लिए Crossover GX250 को उपलब्ध कराया जायेगा। फिर Crossover 50 को और आखिर में  Crossover S को।

Crossover GX250 में ख़ास

सबसे पहले आपको ये बता दे कि इंडिया में गोगोरो कम्पनी का ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कि भारत में ही इसका निर्माण किया गया है। Crossover GX250 को यहाँ के राइडर्स के जरूरतों और सुविधाओं के अनुसार इस इसे तैयार किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई ऐसे एडवांस फीचर्स और तकनीकों को जोड़ा गया है कि ये अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में अलग है। बात कारे इसके लुक और डिजाइन की तो ये अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से बिलकुल अलग है जिसमे बेहतरीन स्टोरेज स्पेस मिल जाता है।

यह भी पढ़े – Kawasaki W175 Street Bike Price and Features – कावासाकी W175 स्ट्रीट बाईक

डिजाइन

इस स्कूटर के डिजाइन करें तो इसके डिजाइन से पता चलता है कि बहुत सारा सामान या बोझ उठाने में सक्षम है।  इस स्कूटर में स्टील ट्यूबलर फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। Gogoro Crossover gx250 के सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स तथा  डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर शामिल किए गए हैं। इसके पहिये 12 इंच के दिए गए हैं। इसमें दो बैटरी पैक दिए गए हैं, जिसमें से हर एक का वजन लगभग 10 किलोग्राम है. 

इसका जबरदस्त चेचिस 

Gogoro कम्पनी का दावा है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने के लिए इसमें ऑल-टेर्रन चेचिस का उपयोग किया गया है।  जिसकी वजह से ये हर तरह के या किसी भी  कंडीशन वाली रोड पर आसनी से दौड़ सकती है। दमदार मजबूती ,बेहतरीन स्टांस और सेटिंग पॉस्चर के चलते इस स्कूटर को ख़राब सड़को पर भी आसानी से भगाया जा सकता है।  इसमें Gogoroकम्पनी ने 176 मिमी का ग्राऊंड क्लीयरेंस दिया है जो कि खास तौर पर भारतीय सड़को को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Gogoro-Electric-Scooter-2024-specifications

Crossover GX250 की बैटरी और परफॉर्मेंस

Crossover GX250 की बैटरी की बात किया जाए तो इस कम्पनी ने 2.5KW की क्षमता का बैटरी पैक दिया है। इस स्कूटर की तो स्पीड 60 किमी/घंटा से ज्यादा है। कम्पनी का यह भी कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 111 किमी तक का सफर करने में सक्षम है।

Gogoro Crossover gx250 Specifications

FeatureGogoro CrossOver GX250
ManufacturerGogoro
OriginTaiwan
Launch LocationIndia
Manufacturing PlantMaharashtra, India
VariantsCrossOver GX250, CrossOver 50, CrossOver S
Length2 meters
Wheels14-inch
Ground Clearance176mm
Weight CapacityUp to 200 kgs
Motor2.5 kW Direct Drive
Top SpeedOver 60 kmph
Range111 kms

यह भी पढ़े – New Tata Curvv Diesel Launched 2024 – India में Tata ने उड़ा दिये होश

Leave a Comment