Honda Stylo 160 – होंडा ने लाई स्टाइलिश ,पॉवरफुल और धांसू स्कूटर,जाने क्या है कीमत

Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features
Honda Stylo 160

Honda Stylo 160 – होंडा कम्पनी के बाइक्स हो या चाहे स्कूटर्स भारत में इन्हे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है । आपको तो पता ही है कि होंडा ऑटोमोबाइल कम्पनी का क्रेज़ लोगों के अंदर किस तरह का है। इन्हे पसंद करने की वजह ये है कि इनके बाइक्स और स्कूटर आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है। होंडा कम्पनी भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी एक नई स्कूटर Honda Stylo 160cc  को लॉन्च करने जा रही है।  

आपको बता दें कि ये स्कूटर को इंडोनेशिया में लांच कर दिया गया है। अब बहुत ही जल्द इसे भारत भी लॉन्च  करने की तैयारी चल रही है। चलिए जानते है विस्तार से  Honda Stylo 160 के लॉन्च डेट और इसके फीचर्स के बारे में। 

Honda Stylo 160 Design

Honda Stylo 160 का डिजाइन बेहद ही आकर्षक है। होंडा की तरफ से इसे बेहद ही अट्रैक्टिव डिजाइन दिया गया है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट में LED हेडलाइट ,  LED TailLight, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स और साथ ही टेलिस्कोपिक फोर्क भी देखने को मिलता है। यदि हम Honda Stylo 160 इसके कलर ऑप्शन की बात करे तो ये कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

Honda Stylo 160 Features

Honda Stylo 160 के इस स्कूटर में आपको पावरफुल और बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है जो की लाजवाब हैं। होंडा ने इस स्कूटर में LED हेडलाइट, LED टेल लाइट्स,Digital Instrument Cluster USB Charging Port, Smart Key, , ड्यूल ट्रिप मीटर, Eco Mode,अलॉय व्हील्स और डुअल ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स  दिए है।  

Honda Stylo 160 Engine

Honda Stylo 160 स्कूटर में एक दमदार और पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। यदि इसके इंजन की बात करे तो इसमें BS6 कंप्लेंट 160cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है।जो 15Bhp के 14 टॉक एमएम पर पावर जेनरेट करता है। Honda Stylo 160 स्कूटर के माइलेज की बात करे तो हमें 45-60 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिल सकता है।

Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features

इसे भी पढ़े – धाकड़ लुक के साथ आया Bajaj NS200 New Model

Honda Stylo 160 Price

Honda Stylo 160 स्कूटर अभी भारत में लांच नहीं हुआ है ,और इसके कीमत के बारे में अभी कम्पनी के तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं किया गया है। लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कूटर की कीमत लगभग 85, 000रू से लेकर 1,25,000रू तक हो सकती है।    

Honda Stylo 160 Launch Date

होंडा स्टाइलो 160 स्कूटर के लॉंच की बात करे तो ये इंडोनेशिया में लांच हो चूका है। भारत में इसे कब तक लांच किया जायेगा इसकी जानकरी अभी कम्पनी और से नहीं दिया गया है।  लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की माने तो , साल 2024 के अंदर ही इसे भारत में लांच कर दिया जा सकता है।

Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features

Honda Stylo 160 Specification

FeatureDetails
Scooter NameHonda Stylo 160
Launch Date In India (Expected)December 2024
Price In India (Estimated)₹85,000 To ₹1,25,000
Engine160cc Fuel-injected Engine
Power15 BHP
Torque14 Nm
TransmissionAutomatic CVT
Fuel Tank Capacity5 Liter
Features– LED headlights and taillights ,  USB charging port , Digital instrument cluster , Keyless start , Optional idling stop system
Wheels14″ Alloy

इसे भी पढ़े – यामाहा की एक धमाकेदार बाइक हुई लांच,धमाकेदार इंजन के साथ

इसे भी पढ़े – Royal Enfield hunter 350 – जबरदस्त फीचर्स और पॉवर के साथ मचा रही तबाही

Leave a Comment