Hyundai i20 Sportz (O)2024 –  भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च कीमत 8.73 लाख रुपये  

Hyundai-i20-Sportz-_O2-launch-Price-review 
Hyundai-i20-Sportz-_O2-Launch2024

Hyundai i20 Sportz(O) – कोरियाई वाहन निर्माता कम्पनी ने Hyundai ने अपने i20 हैचबैक के नए  Sportz(O) वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Hyundai कम्पनी के नए इस वैरियंट को   सिंगल कलर ऑप्शन के अलावा डूअल टोन पेंट स्कीम के साथ भारतीय बाजारों में पेश कियस है।  चलिए जानते है विस्तार पूर्वक कि  इस Hyundai i20 Sportz(O) के  नए वेरिएंट की कीमत से लेकर इसमें क्या क्या फीचर्स दिए गए है।

Hyundai i20 Sportz (O) की कीमत

Hyundai i20 Sportz(O) के इस नए वेरिएंट को कम्पनी ने कलर स्कीम के अनुसार अलग अलग कीमतों के साथ पेश किया है।  जिसमे सिंगल पेंट स्कीम ट्रिम की शुरुवाती कीमत है 8.73 लाख रु और डुअल टोन पेंट स्कीम ट्रिम की स्टार्टिंग कीमत है 8.88 लाख रू। यह कीमत एक्स शोरूम है।  

आपको ये भी बता दें कि Hyundai i20 Sportz(O) वैरियंट के आलावा , i20 और भी पांच वैरियंट्स में उपलब्ध है। इनमे एरा ,मैग्ना ,स्पोर्टज़ ,एस्टा और एस्टा (O) शामिल है। इनकी कीमतें 7. 04 लाख रू से शुरू है और 11.21 लाख रु (एक्स शोरूम) तक है।

इसे भी पढ़े – हाल ही में हुए Bharat Mobility Global Expo 2024 में Tata कंपनी ने Tata Curvv कार का अनावरण किया है।

Hyundai i20 Sportz (O) का डिजाइन

Hyundai i20 Sportz(O)  के डिजाइन की बात करे तो हैलोजन हेडलैंप , LED DRLs  , 16 इंच ड्यूल टोन स्टील व्हील्स , बॉडी के कलर  के सामान दरवाजे के हैंडल का कलर , ORVMs और फ्रंट सीट पर एडजेस्टबल हेड रेस्ट की सुविधा देखने को मिल जाती है।  

वहीं कार के फ्रंट की बात कर तो फ्रंट में न्यू पैरामीट्रिक ग्रील और इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ LED हैडलैम्प का सेटअप देखने मिल जाता है। कार के बम्पर को अपडेटेड डिजाइन के लगाया गया है, जिससे की देखने में ये रेसिंग स्कर्ट की तरह लगता है।  

Hyundai i20 Sportz (O) नया अपडेट 

यदि हम अपडेट की बात करे तो हुंडई स्पोर्ट वैरियंट की तुलना में, Sportz(O) ) में नए कई अपडेट किये गये है। जैसे की इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा, लेदर फिनिशिंग और इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिल जाता है। हुंडई इन तीन अपडेट फीचर्स को जोड़कर हुंडई मानक स्पोर्टज़ वेरियंट पर  35000 रू तक का प्रीमियम कमा रही है।

Hyundai i20 Sportz (O) में फीचर्स

इसके फीचर्स देखा जाये तो इसमें काफी अच्छे और बेहरीन फीचर्स को जोड़ा गया है। इस कार में आपको  10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट मिल जाता है। इन्ही सब के साथ और भी फीचर्स जैसे आपको होम टू कार कनेक्टिविटी , अलेक्सा सपोर्ट , एम्बीेएंट लाइटिंग, लेदर कवर के साथ स्टीयरिंग व्हील्स एंड गियर की सुविधा मिल जाती है।

Launch-Hyundai-i20-Sportz-O2-Price-review

Hyundai i20 Sportz (O) में सेफ़्टी फीचर्स

Hyundai i20 Sportz(O) में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एअरबैग , ईबीडी के साथ एबीएस , हिल स्टार्ट असिस्ट  , टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम , रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा तथा ISOFIX चाइल्ड सीट आकर जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।  चलिए अच्छे से समझते है सेफ्टी फीचर्स को – 

एयरबैग: 

इस कार में 6 एयरबैग दिए गए हैं, जो टक्कर की स्थिति में आपको और आपके साथ दूसरे  यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसमें 2 फ्रंट एयरबैग, 2 साइड एयरबैग और 2 कर्टेन एयरबैग शामिल हैं।

2. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC):

ESC एक महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधा है जो आपको फिसलन भरी सड़कों पर भी कार को नियंत्रित करने में मदद करती है। यह कार को अचानक मुड़ने या अनियंत्रित होने से बचाता है।

3. एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS):

ABS ब्रेकिंग के दौरान पहियों को लॉक होने से रोकता है, जिससे आप आपातकालीन स्थिति में भी कार को बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकते हैं।

4. इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD):

EBD ब्रेकिंग बल को सभी चार पहियों पर समान रूप से वितरित करता है, जिससे ब्रेकिंग प्रदर्शन में सुधार होता है।

5. रियर पार्किंग सेंसर:

ये सेंसर आपको कार को पार्क करते समय आसपास की वस्तुओं से टकराने से बचाते हैं।

6. हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC):

HAC ढलान पर कार को रुकने से रोकता है, जिससे आपको आसानी से आगे बढ़ने में मदद मिलती है।

7. इमмобиलाइज़र:

यह एक एंटी-थेफ्ट डिवाइस है जो अनधिकृत याने की कोई अनजान व्यक्तियों द्वारा कार को स्टार्ट करने से रोकता है।

8. स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक:

यह सुविधा कार की गति एक निश्चित सीमा पार करने पर स्वचालित रूप से सभी दरवाजों को बंद कर देती है।

9. ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर:

ये एंकर आपको कार में बच्चों की सीट को सुरक्षित रूप से स्थापित करने में मदद करते हैं।

10. सेंट्रल लॉकिंग:

यह सुविधा आपको एक बटन दबाकर सभी दरवाजों को लॉक या अनलॉक करने की सुविधा देती है।

Hyundai i20 Sportz (O) Specifications

CategoryDetails
ModelHyundai i20 Sportz (O) 2024
Engine1.2-liter, 4-cylinder naturally aspirated petrol
Power82 horsepower
Torque115 Nm
Transmission5-speed manual
Features– Wireless charger , Leatherette finish on door armrest , Electrically adjustable sunroof , 10.25-inch touchscreen infotainment system , LED headlamps and taillights , Automatic climate control , Cruise control , Multi-function steering wheel , Reverse parking sensors , Dual airbags
Price– Rs. 8.73 lakh (ex-showroom) for single-tone color option<br/>- Rs. 8.88 lakh (ex-showroom) for dual-tone color option
Launch DateMarch 2024
Fuel Efficiency16-20 kmpl
Value PropositionConsidered a value-for-money option in the premium hatchback segment
CompetitorsMaruti Baleno Zeta, Tata Altroz XZ, Maruti Swift ZXI Plus

Leave a Comment