Kinetic Green E-Luna (2024) – भारत में लॉन्च हुई, फुल चार्ज पर 110Km की रेंज के साथ ही मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें कीमत

Kinetic Electric LUNA Launch at 74,999 Now in-Electric Avatar Electric Scooter 2024

Kinetic Green E-Luna (2024)– इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कम्पनी कैटेनिक ग्रीन ने हाल ही में याने कि 7 फरवरी 2024 के दिन अपनी ई लूना को भारतीय बाजारों में उतार दिया है। इन्होने अपने ई-लूना इलेक्ट्रिक मोपेड को दो वेरिएंट में पेश किया है पहला X1 और दूसरा X2  कम्पनी अपनी इस ई  बाइक को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिये बेच रही है।Kinetic Green E-Luna आपको अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगी।  

फीचर्स और डिजाइन  

Kinetic E-Luna  ये एक दम सिंपल और सतधारण डिजाइन के साथ उपलब्ध है। इसका वजन 96 किग्रा है तथा इसमें एक्स्ट्रा स्टोरेज मिल जाता है।  इसकी सीट की ऊंचाई 760mm और वही इसमें ग्राउंड क्लियरेंस 170mm मिल जाता है। इस ई-लूना में फीचर्स जैसे कि  स्टील चेसिस, हाई फोकल हेडलाइट, डिजिटल मीटर , साइड स्टैंड सेंसर , लार्ज कैरिंग स्पेस , साड़ी गार्ड , सेफ्टी लॉक , कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम , बैग हुक , ग्रैब ,रेल , डिचेबल रियर सीट , टेलिस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन , 16 इंच के व्हील , फ्रंट लैग गार्ड  और USB चार्जिंग प्वाइंट शामिल है।

Kinetic E-Luna का बैटरी पैक और टॉप स्पीड

यदि हम इस ई-लूना के बैटरी की बात करे तो यहाँ कम्पनी ने 2Kwh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है और 1.2 kw की मोटर देखने को मिल जाती है। कम्पनी का कहना है कि आने वाले समय पर ई-लूना की बैटरी को बढ़ाकर 3kwh कर देंगे। जो 150 किमी की रेंज देने की क्षमता रखेगा।

कम्पनी का दवा है कि यह ई लूना 110 किमी प्रति चार्ज का माइलेज दे देती है। इसकी टॉप स्पीड 50kmph है। इसे  फुल  चार्ज होने में  4 घंटे का समय लग जाता है। इस बाइक की वजन उठाकर चलने की क्षमता 150किग्रा तक है। याने आप 150 किलो तक का सामान इस पर लोड करके सफर तय कर सकते है।  

Kinetic Green E-Luna के कलर ऑप्शन

Kinetic Green E-Luna के कलर ऑप्शन की तरफ जाए तो हमें इसमें 5 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।  जैसे कि इसमें कलर दिए गए है – मलबेरी रेड , ओसियन ब्लू , पर्ल येलो ,स्पार्कलिंग ग्रीन और नाईट स्टार ब्लैक। यदि आप भी इसे लेने की सोच रहे है तो इनमे से किसी भी कलर के साथ जा सकते है। 

इसे भी पढ़े – Ola ने लांच किया अपना 190 KM रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कीमत और फीचर्स..

कीमत

कैटेनिक ग्रीन इ लूना को ग्राहक मात्र 500 रू के टोकन से बुकिंग कर सकते हैं।  इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट और अमेज़ॉन से खरीद सकते है। इस ई-लूना  की शुरूआती कीमत 69,990रू (एक्स-शोरूम) राखी गई है। कम्पनी के संस्थापक और  सीईओ सुलज्जा फीरोदया मोटवानी के अनुसार अभी तक 40,000 से ज्यादा ग्राहकों ने इस पर अपनी रूचि दिखाई है।

सड़क परिवहन मंत्री ने की तारीफ

आपको एक बात बता दे कि ई-लूना के लॉन्चिंग दौरान वहाँ मौजूद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने भी इसकी खूब तारीफ की है। गडकरी जी कहते है कि – मैं भी अपने कॉलेज जाता था तब मई भी लूना का इस्तेमाल किया करता था।

Kinetic-Electric-LUNA-Launch-at 74,999-Now-in-Electric-Scooter-2024

Specification

FeatureSpecification
Model NameKinetic E-Luna
PriceRs. 69,990 (ex-showroom, Delhi)
DesignUtilitarian design, no pedals, removable rear seat
Weight96 kilograms
Load CapacityUp to 150 kilograms
Seat Height760 mm
Battery Pack2 kWh
Range110 km on a single charge
Charging Time4 hours (zero to 100%) with a portable charger
PerformanceElectric motor: 2.2 kW, 22 Nm
Top Speed50 kmph
Wheels16-inch spoked wheels (front and rear)
SuspensionTelescopic front forks, twin shock absorbers at rear
Color OptionsBlack, green, yellow, red, blue
BookingsCommenced with an initial token of Rs. 500
AvailabilityThrough dealerships, Amazon, and Flipkart
Additional FeaturesSide stand cut-off, three ride modes, digital instrument console, USB charging port, tubular grab rail, split seats, etc.

इसे भी पढ़े – लॉन्च हुआ 111 किलोमीटर रेंज वाला Electric Scooter, जानिए

Leave a Comment