Maruti Brezza CBG(2024) – मारुति सुजुकी ने पेश की बायो गैस से चलने वाली कार

Maruti Brezza CBG Car Launch  2024

Maruti Brezza CBG(2024) – हाल ही में हुए मारुती सुज़ूकी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024  में कंप्रेस्ड बायो गैस (CBG)  से चलने वाली मारुती ब्रेज़्ज़ा कार का अनावरण किया है। मारुती सुजुकी का यह पहल हमारे पर्यावरण के लिए बेहद अच्छा है।  हांलाकि मारुती सुजुकी देश में पर्यावरण के अनुकूल अपने वाहन बनाने के लिए इन्हे ख्याति प्राप्त है। ये कम्पनी भारत में सीएनजी और पेट्रोल हाइब्रिड कारों के सबसे बड़े निर्माता है।


चलिए जानते है Maruti Brezza CBG (Compressed Biomethane Gas) Car किस तरह की है और इसमें किस तरह फीचर्स का उपयोग किया गया है। 

Maruti Brezza CBG का इंजन के बारे में 

बात करे इसके इंजन की तो इसमें 1.5 लीटर का K15 C पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है। Maruti Brezza CBG का इंजन पट्रोल मोड पर 102bhp का पॉवर जनरेट करता है। लेकिन वहीँ CBG मोड दिया जाए तब इसका इंजन 87bhp की पॉवर और 121Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा।

इसे भी पढ़े – Hyundai i20 Sportz (O)2024 –  भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च 

Maruti Brezza CBG का डिजाइन

Maruti Brezza CBG के डिजाइन की बात करें तो  इसका डिजाइन मानक वेरिएंट के समान है, लेकिन इसमें चारों ओर कुछ CBG वाले स्टिकर लगे हुए हैं, जो इसे और कारों की तुलना में इसे एक अलग पहचान देते हैं। 

Maruti Brezza CBG  में आपको  ड्यूल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, इंटीग्रेटेड LED डेलाइट रनिंग लाइट्स, रूफ रेल्स, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, फॉगलाइट्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ड्यूल-टोन बंपर, ब्लैक-आउट A, B और C-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।   

Maruti Brezza CBG के फीचर्स

Brezza CBG में पेट्रोल और CNG मॉडल के समान फीचर्स होंगे। इसमें LED हेडलैंप और टेललैंप, 17-इंच के एलॉय व्हील, 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर पार्किंग सेंसर्स , लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील और बहुत कुछ शामिल होंगे।

Maruti Brezza CBG Launch car in hindi 2024
Maruti Brezza CBG (Compressed Biomethane Gas)

सुरक्षा

Brezza CBG में डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे सुरक्षा फीचर्स होंगे।

माइलेज

हालांकि इस आर्टिकल के लिखते तक कम्पनी  के तरफ से माइलेज को लेकर कोई भी जानकरी निकलकर नहीं आई है। Brezza CBG का माइलेज भी अभी तक ज्ञात नहीं है, लेकिन सूत्रो की माने तो  यह CNG मॉडल के अनुसार 25.51 किमी/किग्रा से अधिक होने की उम्मीद है।

कीमत

Brezza CBG की कीमत पेट्रोल और CNG मॉडल से अधिक होने की उम्मीद है। यदि सूत्रो की माने तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग  8.5 लाख रुपये से 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

निष्कर्ष

Maruti Brezza CBG  एक बेहतरीन SUV है। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा जो एक पर्यावरण के अनुकूल,पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए  किफायती और सुविधाओं से भरपूर SUV की तलाश में हैं।

Leave a Comment