Maruti Fronx Hybrid – Maruti का जबरदस्त प्लान, ला रही है 40 kmpl माइलेज वाली कार

Maruti Fronx Hybrid 
Maruti Fronx Hybrid launched 2025

Maruti Fronx Hybrid – भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुती सुजुकी आने वाले कुछ समय बाद वाहन बाज़ारो में बड़ा धमाका करने करने को तैयार है।  कम्पनी ने अपनी Maruti Fronx Hybrid के साथ और भी दूसरे हाइब्रिड कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।  

यदि Autocar India की माने तो इन नए हाइब्रिड कारों में ब्रांड की नई सीरीज़ हाइब्रिड पॉवरट्रेन की सुविधा देखने को मिल सकती है। कम्पनी के तरफ से  स्विफ्ट , बलेनो और फ्रॉन्क्स जैसी अपनी पॉपुलर हैचबैक और हाइब्रिड पॉवरट्रेन विकल्प के साथ मार्किट में पेश कर सकती है ।  मारुती सुजुकी भले ही भारत के इलेक्ट्रिक कर क्लब में देरी से सम्मलित हो रही है लेकिन ,कम्पनी ICE पॉवरट्रेन इंजन में बड़े कदम उठा रही है। 

 Maruti Fronx Hybrid

जानकरी के अनुसार आपको बता दें कि 2025 तक Maruti Fronx Hybrid के आने का दावा किया गया है। मारुती सुजुकी के अपनी करों में सीरीज हाईब्रिड सिस्टम का  उपयोग किया जायेगा। कम्पनी ने इसके इस सीरीज को हाई ब्रिड पॉवरट्रेन को (HEV) कोडनेम दिया है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये कारें टोयोटा के द्वारा सोर्स किए हाईब्रिड सिस्टम के साथ नहीं आएँगी बल्कि मारुती सुजुकी खुद ही डेवलप कर रहा है। 

डिजाइन और इंजन

वैसे तो कम्पनी की तरफ से Fronx Hybrid  के डिजाइन को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं निकलकर आई है।  हालाँकि संभवतः कार की डिजाइन बाहरी और आंतरिक डिजाइन वही रहने के आसार है।  केवल कार के मैकेनिकल फ्रंट पर ही मुख्य बदलाव देखने को मिल सकता।लेकिन अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है , और ये भी हो सकता है कि कम्पनी इस नए मॉडल को फेसलिफ्ट दे और उसके स्टाइल को भी बदल दे।

  
कम्पनी ने ये कहा है कि Fronx Hybrid को 2025 तक लांच करने का प्लान बनाया गया है। कम्पनी ने इसे वाईटीबी (YTB) कोड नेम दिया है।  कम्पनी का टारगेट है कि इस नए मॉडल के लिए हर साल 40,000 इकाइयों तक की  बिक्री को हासिल कर पाना।

Maruti Fronx Hybrid launched 2025

maruti suzuki new car launched fronx hybrid

इसे भी पढ़े – देश की पहली CNG AMT कार Tata Tiago और Tigor लॉन्च

Maruti Fronx Hybrid माइलेज

यदि हम माइलेज की बात करे तो कुछ मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुती सुजुकी की स्विफ्ट ,बलेनो और फ्रॉन्क्स के हाइब्रिड मॉडल्स की माइलेज 35किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकती है। सीरीज हाईब्रिड में , क्यूकि इंजन से केवल बिजली बिजली पैदा करने के लिए ही चलता है और सीधे गाड़ी को चलाने के लिए इस्तेमाल नहीं होता है, इसलिए यह अक्सर अपनी सबसे ईंधन-कुशल RPM रेंज में चलता है। इसलिए, मारुति की HEV-पावर्ड कारों में ईंधन की खपत बेहद काम होगा।  

पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक बैटरी का सयोंजन 

सबसे पहले आप ये समझिये कि आख़िरकार ये हाईब्रिड कार क्या है?  चलिए हम आपको बताते है , भारत में कई ऐसी भी गाड़िया है जो माइल्ड और स्ट्रांग हाईब्रिड पॉवरट्रेन से लैस है।  मारुती सुजुकी की MPV भी हइब्रिड ऑप्शन में सम्मिलित है।

अगर हम बात करे कि मारुती सुजुकी के आने वाले हाईब्रिड कारों की तो इनमे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.2 किलोवॉट की बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा हो सकता है। जब गाड़ी पेट्रोल से चलती है तो चलने के दौरान बैटरी चार्ज होने लगती है।  ऐसे में लोगो को पपेट्रोल और इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के जरिये एक अच्छा और बेहतर माइलेज मिल जाता है।  

इसे भी पढ़े – मारुति सुजुकी ने पेश की बायो गैस से चलने वाली कार

इसे भी पढ़े – Hyundai i20 Sportz (O) –  भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च कीमत 8.73 लाख रुपये

Leave a Comment