2024 Honda City Hatchback – आ गई नए अवतार में  2024 Honda City Hatchback इसमें मिलेंगे नए फीचर्स 

2024 Honda City Hatchback Price In India & Launch Date: Design, Engine, Features
2024 Honda City Hatchback

Honda City Hatchback – भारत में होंडा कम्पनी के वाहनों को बहुत ही जयादा पसंद किया जाता है। आप लोगों को बता दे कि अभी हाल ही में Honda कम्पनी ने थाईलैंड में 2024 Honda City Hatchback कार  को दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ Launch कर दिया है। ये कार जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकती है। चलिए जानते है विस्तार पूर्वक इस कार के फीचर्स , डिजाइन,और कीमत के बारे में।  

2024 Honda City Hatchback का Design

2024 Honda City Hatchback कार का Design हमें काफी अट्रैक्टिव और स्पोर्टी डिजाइन देखने मे मिल जाता है , जो इसे देखने में काफी ख़ास बनाता है।  Honda City Hatchback कर में हमें नया ग्रिल LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स और साथ ही 16-इंच अलॉय व्हील्स और सनरूफ भी मिल जाता है। यदि हम इसके इंटीरियर की बात करे तो कार में इसमें काफी प्रीमियम और स्टाइलिश इंटीरियर मिल जाता है। कार के अंदर डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, 8″ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। 

2024 Honda City Hatchback Design
2024 Honda City Hatchback Design

2024 Honda City Hatchback का Engine

यदि हम Honda City Hatchback के Engine  की बात करे तो कार में कम्पनी की तरफ से दो विकल्प देखने को मिल जाते है। पहला – 1.0-लीटर 3-सिलेंडर VTEC टर्बो पेट्रोल इंजन जिसमे हमें 122 PS पॉवर और 173 एनएम टॉर्क देखने को मिलता है। और वही दूसरे इंजन में – दूसरा 1.5-लीटर Atkinson-cycle i-VTEC हाइब्रिड इंजन जिसमे हमें 98 PS की पावर और 127 एनएम की टॉर्क देखने को मिल जाता है। 

इसे भी पढ़े – Maruti का जबरदस्त प्लान, ला रही है 40 kmpl माइलेज वाली कार

2024 Honda City Hatchback के Features 

इस होंडा सिटी हैचबैक कार में हमें कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। यदि इसके कुछ फीचर्स की बात करें तो इस कार में हमें 8 का इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,पुश स्टार्ट बटन, की-लेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, सनरूफ जैसे फीचर्स देखने मिल जाते है।

2024 Honda City Hatchback Features
2024 Honda City Hatchback Features

2024 Honda City Hatchback के Safety Features

Honda City Hatchback 2024 कार सुरक्षा के मामले में भी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स प्रदान करता है। होंडा की तरफ से हमें  इस कार में हमें 6 एअरबैग ,  ADAS, 360° कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है। 

2024 Honda City Hatchback का Launch Date In India (Expected)

आपको बता दे कि 2024 Honda City Hatchback अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। इस कार को फ़िलहाल थाईलैंड में ही लांच किया गया है। यदि Honda City Hatchback Launch Date की बात करें तो अभी इस कार को भारत में लॉन्च करने की खबर या जानकारी सामने निकलकर नहीं आई है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इस कार को भारत में साल 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

2024 Honda City Hatchback का Price In India (Expected)

2024 Honda City Hatchback Price की बात करें तो थाईलैंड में इसकी कीमत 599,000 baht है। लेकिन भारत में इस कार की कीमत को लेकर कम्पनी की तरफ से कोई भी जानकारी प्रेषित है किया गया है। यदि कुछ रिपोर्स्ट की माने तो इस कार की शुरूआती कीमत भारत में लगभग 14 लाख रू से 18 लाख रू तक के बीच हो सकता है।  

इसे भी पढ़े – देश की पहली CNG AMT कार Tata Tiago और Tigor लॉन्च

इसे भी पढ़े – लॉन्च से पहले ही धूम मचा रही है ये SUV Car

Leave a Comment