नई Bike खरीदते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए 2024

वैसे तो सारी दुनियाँ में Bikes का एक अलग ही क्रेज़ है।  लेकिन ,हम आज हम बात करेंगे  अपने भारत देश की।  दिनों दिन  भारत की बढ़ती आबादी  साथ साथ,  दो पहिया वाहन चालकों की संख्या भी बढ़ते जा रही है। देश में  लोग अपने अपने हिसाब से Bikes को खरीदते हैं। 

  हालांकि ,कुछ साले से इन टू व्हीलर्स बाइक्स की कीमतों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है।  इसके बावजूद लोग इन बाइक्स को खरीदना पसंद कर रहे हैं। इन सबका मुख्य कारण  ये है कि अलग अलग कंपनियां अपने अलग अलग बाइक्स मॉडल्स में अपने नए नए वेरिएंट लेकर आते है।  

यदि आप भी साल 2024 में  एक New टू व्हीलर Bike खरीदने की सोच रहे हैं तो हम जो आपको बताते  हैं कि, नई Bike ख़रीददते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। जो नई बाइक खरीदने के दौरान आपके बड़े काम आ सकती है। वरना बाइक लेने की ख़ुशी में इन बातों को नजर अंदाज कर दिए तो आप को बाद में पछताना पड़ सकता है।

बाइक का बजट

सबसे पहले, आप अपने बजट को निर्धारित कीजिये कि आपको कितने बजट तक की बाइक खरीदनी है । क्यूकि,सभी कंपनियों  के बाइको  की कीमतें अलग-अलग होती हैं, इसलिए अपने बजट के अनुसार बाइक का चयन  करें। यदि आपका बजट कम है, तो आप कम कीमत वाली बाइक भी खरीद सकते हैं। यदि आपका बजट अधिक है, तो आप अधिक सुविधाओं से लैस  वाली बाइक भी  खरीद सकते हैं। लेकिन , याद रहे कि बाइक खरीदने के दौरान इसमें कुछ चार्जेस और जुड़ जाते हैं जैसे कि बीमा, निर्यात, और अन्य खर्चे ।

नई बाइक का उपयोग

आपको ये पता होना चाहिए कि आप बाइक का किस उद्देश्य से खरीदना चाहते  हैं। यदि आप बाइक का उपयोग केवल शहर में दैनिक कामकाज या साधारण आवाजाही के लिए करना चाहते  हैं, तो आपको कम कीमत वाली और अच्छा माइलेज देने वाली बाइक खरीदनी चाहिए। और वहीं यदि आप बाइक का उपयोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए करने जा रहे हैं, तो आपको अधिक पॉवरफुल इंजन  और आरामदायक बाइक खरीदनी चाहिए।

new bike engine and performance
new bike engine and performance

इंजन साइज और परफॉर्मेंस

अलग अलग कंपनियों के अलग अलग bikes में तरह तरह  इंजन और तरह तरह के फीचर्स दिए जाते है।  इसलिए किस बाइक में कौन से फीचर्स दिए गए हैं, यह जानकारी भी आपको होना चाहिए । कुछ बाइक में नए जमाने के साथ साथ  आधुनिक फीचर्स जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि दिए जाते हैं। यदि आप भी अपने बाइक में ऐसे  फीचर्स को  पाना चाहते हैं, तो आपको बाइक की कीमत में कुछ अधिक खर्च करना पड़ सकता है।

नई बाइक में माइलेज

वैसे तो दैनिक कामकाज के लिए बाइक का माइलेज भी एक महत्वपूर्ण कारक है। यदि आप बाइक का उपयोग ज्यादा करते हैं, तो आपको अधिक माइलेज देने वाली बाइक खरीदनी चाहिए।एक इंजन की अच्छी माइलेज वाली बाइक लेना आपको लंबे सफरों में भी आराम देगा। आपकी जरूरतों के आधार पर बाइक के इंजन का साइज चयन करें और परफॉर्मेंस की भी जाँच करें।

नई बाइक का मेंटेनेंस कॉस्ट

जब भी आप नई बाइक ख़रीदे तो आप  उसके मेंटनेस कॉस्ट के बारे में पता कर लेना चाहिए।  जिससे की आपको एक अंदाजा हो जायेगा कि उस बाइक को लेने के बाद उसके मेंटनेस  पर कितना खर्चा  हो सकता है,  क्यूकि मेंटनेस से आपके बजट पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

रिव्यूज पढ़ें

जब भी आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे होते है या खरीदने वाले होते है , उस दौरान आपको उस बाइक के बारे पूरी जानकारी होना चाहिए।  इसलिए आप उस बाइक के बारे में, जिस व्यक्ति ने उस बाइक का उपयोग कर चूका है उससे जानकरी ले सकते है। या फिर आप गूगल या यूट्यूब में उस बाइक रिव्यू पढ़ ,सुन ये देख सकते है।

new bike test drive
new bike test drive

नई बाइक का टेस्ट ड्राइव करें

चाहे आप जो कोई भी कम्पनी की बाइक ख़रीदे।  लेकिन आपको बाइक खरीदने के पहले एक छोटा सा टेस्ट ड्राइव जरूर लेना चाहिए।  जिससे की आपको ये लगे कि ये बाइक आपके लिए बेस्ट चॉइस है।  बाइक में आप टेस्ट ड्राइव के दौरान ये चेक कर  सकते है जैसे कि –  सीट आपके लिए आराम दायक है या नहीं , या फिर  गाडी के सभी पार्ट या फीचर्स सही से काम कर रहे है या नहीं इत्यादि।

नई बाइक का वारंटी और सर्विस

बाइक की वारंटी और सर्विस भी एक महत्वपूर्ण बात है। वारंटी के दौरान यदि  बाइक में कोई खराबी होने पर कंपनी आपको मुफ्त में मरम्मत या बदलाव करेगी या नहीं इन सब की भी जानकारी होना जरुरी है । इसलिए, बाइक खरीदते समय उसकी वारंटी और सर्विस की अवधि भी देखें।ताकि आपके  समस्याओं का सही समाधान हो सके।

नई बाइक का रंग और डिज़ाइन

नई बाइक खरीदते समय बाइक का कलर और डिज़ाइन जरुरी है या नहीं, यह तो आपके  व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है। लेकिन कुछ लोग मानते हैं कि बाइक का कलर उनकी व्यक्तित्व को दर्शाता है और उन्हें अपनी बाइक से अधिक लगाव होता है। वो उनके अपने  पसंदीदा रंग की होती है। कुछ लोग मानते हैं कि बाइक का कलर उनकी सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कुछ रंग अन्य रंगों की तुलना में अधिक दिखाई देते हैं और दुर्घटनाओं से बचने में मदद कर सकते हैं।

हालांकि, बाइक का कलर बाइक  और  उसके डिजाइन से उसके  कार्यक्षमता को प्रभावित नहीं करता है। इसलिए, यदि आपके लिए बाइक का कलर महत्वपूर्ण नहीं है, तो आप इसे अपनी जरूरत और बजट के अनुसार चुन सकते हैं।

रीसेल वैल्यू

बाइक की रीसेल वैल्यू भी एक महत्वपूर्ण बात है। यदि आप भविष्य में बाइक बेचना चाहते हैं, तो आपको ऐसी बाइक खरीदनी चाहिए जिसकी रीसेल वैल्यू अच्छी हो। इन बातों को ध्यान में रखकर आप अपने लिए एक सही बाइक को  चुन  सकते हैं, जिससे कि  बाद में  आपको पछतावा नहीं होगा। वैसे तो  रीसेल वैल्यू के लिए बाइक की ब्रांड , मॉडल, और कंडीशन आदि के आधार पर निर्भर करती है।

Leave a Comment