Ola S1X 4kWh – ola इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रेमियों के लिए बेहद ही बड़ा एलान कर दिया है। यदि हम इस एलान की बात करें तो ये एलान काफी शानदार है। ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना सबसे किफायती लंबी दूरी तय करने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola S1X 4kWh को लॉन्च किया है। जो सिंगल चार्जिंग पर 190किमी तक का सफ़र तय कर सकती है। चलिए जानते है विस्तार पूर्वक इस इलेक्ट्रिक Ola S1X 4kWh स्कूटर के फीचर्स के बारे में –
Contents
ये भी पढ़े – मारुति सुजुकी ने पेश की बायो गैस से चलने वाली कार..
Ola S1X 4kWh का डिजाइन
ओला एस1 एक्स 4 किलोवाट में ओला एस1 और एस1 प्रो के समान ही डिजाइन है। इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड, और मोबाइल एप्लिकेशन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएँ देखने को मिल जाती हैं।
Ola S1X 4kWh के फीचर्स
यदि हम इसके फीचर्स को देखे तो इसमें हमें ओला एस1 एक्स 4 किलोवाट में 4 किलोवाट की बैटरी और 6 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 190 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है जैसा की कम्पनी का दावा है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Ola S1X 4kWh का चार्जिंग सिस्टम
Ola S1X 4kWh को घर के सामान्य सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। इसे 0 से 100% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है।
Ola S1X 4kWh का कीमत
हालांकि कम्पनी के तरफ से तीन वेरिएंट में स्कूटर लांच किये गए है तो इनके कीमत भी अलग अलग है। अब एक-एक करके ओला इलेक्ट्रिक की कीमत के बार में बताएं तो सबसे पहले Ola S1X 4kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत है 1,09,999 रू। अब ओला एस1एक्स के कुल 3 वेरिएंट हो चुके हैं, जिनमें 2 किलोवॉट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 79,999 रु, 3 किलोवॉट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 89,999 रुपये और 4 किलोवॉट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये रखी गई है।
आपको एक आवश्यक जानकरी बता दे कि ओला कम्पनी के द्वारा अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैटरी पर 8 साल या 80 हजार किमी तक का वारंटी दे रही है।इसी साथ ही ग्राहक महज 4,999 रुपये में 1लाख किमी तक का और 12,999 रु में 1.25 किमी तक की वॉरंटी पा सकते हैं। क्यू कि इसके साथ ही कम्पनी अगले तीन महीने में अपने चार्जिंग नेटवर्क और ज्यादा बढ़ाने की तैयारी में है।
अप्रैल माह से शुरू होगी डिलेवरी
ओला ने अपने इस स्कूटर को लांच करने के दौरान ही इसकी डिलेवरी के बारे में भी जानकरी दे दी थी। कम्पनी ने ने कहा कि 1 X 2 kWh और 3 kWh वेरिएंट की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होगी। लेकिन वहीं, नए S1 X 4 kWh वेरिएंट की डिलीवरी भी अप्रैल 2024 में शुरू कर दी जायेगी। कम्पनी के तरफ से इस नए वेरिएंट की बुकिंग ,लॉन्च के साथ शुरू कर दी गई है।
Ola S1X 4kWh का Specifications
Category | Details |
Model | Ola S1 X 4kW |
Launch Price | Rs. 1.10 lakh (ex-showroom) |
Design and Features | LED headlights, LED taillights, Digital instrument cluster, Cruise control, Regenerative braking, Reverse mode, Mobile application connectivity, and more. |
Performance | 4 kW battery, 6 kW electric motor, Range of 190 km on a single charge, Top speed of 90 km/h |
Charging | Can be charged at home using a regular socket, 0-100% charging in 5 hours |
Pros | Affordable price, Long-range, Modern features, Stylish design |
Cons | Charging time is slightly longer, Slightly lower top speed compared to some competitors |
निष्कर्ष
Ola S1X 4kWh एक किफायती, लंबी दूरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा और बेहतर विकल्प रहेगा जो एक किफायती था एक अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं।