आज के समय में पूरे विश्व भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लोग पेट्रोल और डीजल पर से निर्भरता कैसे कम हो इसका समाधान ढूंढ रहे है। पुरे विश्व में लगातार इन सब पर काम चल रहा है। आलम तो ये है कि एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक कार को बेहतर करने में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
इन्ही सब के बीच एक खबर सामने आई है कि रैंज रोवर (Range Rover Electric SUV) कार का इलेक्ट्रिक अवतार जल्द ही बाजारों में देखने को मिल सकता है। कम्पनी अपने इस Range Rover Electric SUV वेरिएंट वाले कार पर लगातार काम कर रही है। आइये जानते है विस्तार से कि आखिर क्या है ये खबर…
Contents
Range Rover Electric कार कैसी होगी ?
Range Rover की पहली इलेक्ट्रिक SUV मौजूदा ICE मॉडल के अनुसार ही बेस्ड है। जगुआर लैंड रोवर के प्रोडक्टर इंजिनियर बॉस थॉमस मुलर ने कहा है कि ये अब तक की सबसे शांत और सबसे रिफाइंड रेंज रोवर कार होने वाला है। वैसे तो साफ है कि ये इलेक्ट्रिक होने की वजह से ये कार साइलेंट व्हीकल होगी।
कम्पनी के तरफ से जो तस्वीरें जारी की गई है उनके आधार पर ये कहा जा सकता है कि ये अपने मौजूदा स्टाइल को बरक़रार रखेगा।
Range Rover Electric कार के फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करे तो ये जगुआर के एल्क्ट्रिक प्लेटफार्म पर ही डिजाइन किया गया है। इन तीन वेरिएंट्स में सबसे पहले 4 डोर का जीटी वेरिएंट साल 2025 तक लॉन्च कर दिया जायेगा तथा इसी के साथ नया जेईए प्लेटफार्म भी लॉनच कर देगी। इसी के साथ कम्पनी Range Rover Electric कार की रेंज और आउटपुट बढ़ाने के लिए लगातार नई टेक्नोलॉजी को विकसित कर रही है।
Range Rover Electric पॉवर और परफॉर्मेंस
Range Rover Electric SUV के पॉवर और परफॉर्मेंस की बात करे तो ये कुछ खास एलिमेंट के साथ व्हील बेस्ड वैरिएंट के समान ही होगी। Range Rover Electric अपने ICE मॉडल की तरह ही पॉवरफुल होगी। हालांकि इसके पावर और परफॉर्मेंस को लेकर आधिकारिक टूर पर खुलासा नहीं हुआ है , लेकिन उम्मीद है कि साल 2025 तक Range Rover Electric दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ आएगी। एक उम्मीद ये भी है कि इस कार में मिलने वाला 500BHP की पॉवर और 1000Nm तक पावर का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। Range Rover Electric कार के मोटर ऑल-व्हील ड्राइव मोड़ के साथ आएगा।
इसे भी पढ़े – Tata Tiago and Tigor CNG AMT(2024)-देश की पहली CNG AMT कार Tata Tiago और Tigor लॉन्च
Range Rover Electric SUV का चार्जिंग समय
इस Range Rover Electric कार के चर्जिंग और रेंज को बढ़ाने को लेकर भी इनोवेशन किया जा रहा है। कार को आसानी से प्लगइन चार्जर के द्वारा जल्दी से चार्ज किया जा सके इस पर भी कम्पनी अच्छे से काम कर रही है। हालांकि अभी इसके इसके रेंज और इसके बैटरी पैक से पर्दा नहीं हटाया गया है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि Range Rover Electric कार को फुल चार्ज करने में लगभग 5 से 6 घंटे का समय लग सकता है।
Range Rover Electric SUV की कीमत
लैंड रोवर ने कुछ ही दिनों पहले अपनी नई एसयूवी डिफेंडर 130 को लांच किया था। इस कार को दो पावरट्रैन और इसे दो वेरिएंट्स में लांच किया गया था। इस कार का माइल्ड का माइल्ड हार्डब्रिड वेरिएंट तक़रीबन 1.31 करोड़ रु (एक्स-शोरूम) के कीमत पर अवेलेबल है।
Range Rover Electric SUV कहाँ बनाया जा रहा ?
Range Rover अपने Electric कार का निर्माण सोलिहुल प्लांट में करेगा। इसे मौजूदा वेरिएंटस माइल्ड और प्लग-इन-हाइब्रिड के साथ करेगा। इस प्लांट को कम्पनी ने पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तब्दील कर दी है। इसके लिए 18.6 बिलियन डॉलर का निवेश कम्पनी ने कर दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक कार का एलान होते ही दुनिया भर में लगभग 16000 से ज्यादा लोगो ने एडवांस बुकिंग दर्ज करवा ली है।
इसे भी पढ़े – भारत में लॉन्च हुई, फुल चार्ज पर 110Km की रेंज के साथ ही मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें कीमत..