आजकल के तेजी से बदलते जीवन शैली में Bike हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण वाहन बन गया है। हर कोई व्यक्ति का सपना होता है कि वो एक नई बाइक ख़रीदे। लेकिन कई बार ऐसा होता है नई बाइके के लिए बजट नहीं हो पाता है ,इसलिए वो सेकंड हैंड बाइक के तरफ रुख करता है। सेकंड हैंड बाइक खरीदना एक अच्छा सौदा हो सकता है लेकिन जब उसकी पूरी जानकरी अच्छे से हो।
दरअसल अधिकांश Second-hand Bike खरीदते वक्त उन बाइकों की चमक धमक देखकर उन्हें पसंद कर लेते हैं , उन्हें देखकर आकर्षित हो जाते हैं और तभी वो लोग उनसे जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातों को नजर अंदाज कर देते हैं।
यदि आप भी ऐसे ही Bike पसंद करते है तो सावधान हो जाइये। ऐसे सेकंड हैंड बाइकों को खरीदना आपको काफी महंगा पड़ सकता है। Second-hand Bike खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ताकि आपको बाद में किसी तरह की परेशानी न हो। यहाँ हम आपको Second-hand Bike खरीदने के दौरान ध्यान में रखने वाली कुछ महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं, जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
बजट
जब भी आप सेकंड हैंड बाइक्स को रुख करते है तो आपका यह सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम ये होना चाहिए कि आपका बजट क्या है और आप कितना खर्च कर सकते हैं। आपका बजट जिस तरह का होगा आप उस तरह की बाइक को चुन सकते और खरीद सकते है। वैसे तो बाजारों में अलग अलग इंजनों वाली और अलग अलग फीचर्स वाली बाइक्स मौजूद है। लेकिन आपको तय करना होगा की आपको किस तरह के इंजन से लेकर किस किस तरह फीचर्स वाली गाडी चाहिए।
रिसर्च
सेकंड हैंड गाडी खरीदने से पहले आप थोड़ा रिसर्च कर लें। आप अलग अलग बाजारों या बाइक्स डीलर्स के पास जाकर अच्छे से रिसर्च कर सकते है। जिससे आपको बाइक चुनने में आसानी हो जाएगी और बाजारों में बाइक्स का क्या रेट चल रहा उसका भी एक अनुभव प्राप्त हो जायेगा।
यदि आप बाइक को इंटरनेट के माधयम से खरीदने की सोच रहे हैं तो आप उस बाइक के सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक पढ़े। गाड़ी के मॉडल ,इंश्योरेंस से लेकर उस गाडी में क्या क्या बदलाव हुए है इन सभी को अच्छे से पढ़ लेवें। जितना आप उस बाइक में बारे में जानेंगे उतना ही आपके लिए बेस्ट रहेगा। यदि उस गाडी का रजिस्ट्रेशन नंबर होगा तो आप vahan portal के माधयम से उस बाइक के बारे में सब कुछ ब्यौरा निकाल सकते हैं।
Bike खरीदने का उद्देश्य
आप पहले ये तय करें कि बाइक को किस उद्देश्य के लिए खरीद रहे हैं। यदि आप बाइक का उपयोग केवल ऑफिस, कॉलेज या अपने शहर में घूमने के लिए करना चाहते हैं, तो आपको एक कम कीमत वाली और अच्छे मॉडल की बाइक खरीदनी चाहिए। यदि आप बाइक का उपयोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए करना चाहते हैं, तो आपको एक अच्छी कंडीशन वाली और अच्छे इंजन बाइक खरीदनी चाहिए।
Bike की कंडीशन
सेकंड हैंड बाइक को खरीदने से पहले आपको ये भी देखना होगा की गाड़ी की कंडीशन किस प्रकार की है। जैसे की उस बाइक में कोई स्क्रैच तो नहीं , टायर की चैकिंग , इंजन की आवाज में कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं , इंजन से कहीं ऑयल वगैरह लीकेज तो नहीं। ये सब कुछ चैक करने के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लें।
Contents
ये भी पढ़े – सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
Bike के दस्तावेज
बाइक खरीदने से पहले, उसकी सभी जरूरी दस्तावेजों को जरूर देखें। इन दस्तावेजों में RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट), इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, फिटनेस सर्टिफिकेट, और ऑनर सर्टिफिकेट शामिल हैं। जब लगे कि बाइक के सभी दस्तावेज सही है तभी बाइक को ख़रीदे वरना आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
टेस्ट ड्राइव और माइलेज
विक्रेता से बाइक सेलेक्ट करने के बाद आपको टेस्ट ड्राइव जरूर लेना चाहिए। टेस्ट राइड लेने से आपको बाइक की परफॉर्मेंस का अंदाजा लग जाएगा। टेस्ट राइड लेने के दौरान आपको बाइक की स्पीड, ब्रेकिंग, और सस्पेंशन पर अवश्य ध्यान देना चाहिए । इससे आप बाइक की स्थिति, स्मूथनेस, और परफॉर्मेंस को अच्छे से जान सकते हैं। और हो सके तो विक्रेता से बाइक के माइलेज से समन्धित बातें पूछ लेनी चाहिए।
Bike का मैकेनिकल टेस्ट
यदि आप सेकंड हैंड बाइक खरीदते है तो आप एक बार उसका मैकेनिकल टेस्ट जरूर करवा ले। जिससे आपको पता चल जायेगा कि बाइक के स्तिथि के बारे में। साथ ही आपको ये पता चल जायेगा की कहीं गाडी के इंजन से कहीं आयल तो लीक नहीं हो रहा , बाइक के इंजन की स्तिथि क्या है और कहीं जंग तो नहीं लगा। इस लिए ये टेस्ट एक बार जरूर करवा लें।
कीमत में मोलभाव
सेकंड हैंड बाइक की कीमत तय करते समय आपको बाइक की कंडीशन, मॉडल, और ब्रांड को ध्यान में रखना चाहिए । यदि बाइक की कंडीशन और मॉडल अच्छी है, तो आप उस पर ज्यादा कीमत दे सकते हैं। यदि बाइक की कंडीशन खराब है, तो आप उस पर कम कीमत दें।
अगर बाइक की कोई समस्या मिलती है, तो थोड़ा मोलभाव करने की कोशिश करें और मूल्य कम करने की कोशिश करें। ध्यान रखें कि बाइक खरीदना एक सौदा है, और आपको पता होना चाहिए की जैसी आप बाइक चाहते हो उस बाइक की कीमत कितनी हो सकती है। यदि कुछ समस्या आती है तो आप अपने साथ एक बाइक एक्सपर्ट का सहारा ले सकते हैं।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचना, सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Vehicles Adda इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले आप संबंधित एक्सपर्ट से संपर्क करें.)