Tata Tiago and Tigor CNG AMT(2024)-देश की पहली CNG AMT कार Tata Tiago और Tigor लॉन्च

Tata Tiago and Tigor iCNG AMT car 2024
tata new car

Tata Tiago and Tigor iCNG AMT – देश की सबसे विश्वसनीय वाहन निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स से एक बड़ा धमाका कर दिया। टाटा ने वो कर दिखाया है जो आज तक और दूसरे वाहन निर्माता कम्पनियों ने नहीं किया है।  टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया है देश की पहली मेटिक ऑटोमैटिक सीएनजी कार रेंज को बिक्री के लिए आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। 

देश में में इससे पहले इस वर्जन के कोई भी कार नहीं थे। टाटा कम्पनी लगातार पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों के साथ साथ CNG कारों का भी लगातार विस्तार कर रही है।  इसके आलावा इन्होने इलेक्ट्रिक कार के बाजारों में भी अपना दबदबा बनाये रखा है। चलिए जानते है विस्तार से  Tata Tiago और Tigor iCNG AMT के फीचर्स ,इंजन , परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में।

इंजन

यदि हम इनके इंजन की बात करे तो टाटा ने इनके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किये है। अभी भी इनका इंजन 1.2 लीटर , 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है। यह पट्रेल पर चलते समय ये 866bhp और 113 एनएम उत्पन्न करता है। और वही CNG मोड पर इसके आंकड़े घटकर  73 बीएचपी और 95 एनएम हो जाते हैं। गाडी में 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स देखने को मिल जाते है।  

वेरिएंट

Tiago में तीन वेरिएंट्स देखने को मिलते है और Tigor में दो वैरिएंट्स देखने को मिल जाते है।  

Tiago वेरिएंट्स – XTA CNG, XZA+ CNG और XZA NRG

Tigor वेरिएंट्स – XZA CNG और XZA+ CNG में उपलब्ध होगी। 

फीचर्स

बात करे Tiago की तो इसमें आपको Tiago में इंडीपेंडेंट, लोअर विशबोन,मैकफर्सन (ड्यूल पाथ) स्ट्रट टाइप सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक शॉक एबसोर्सबर पर कॉइल स्प्रिंग माउंटेड के साथ रियर ट्विस्ट बीम देखने को मिल जाता है।और वही आपको Tigor के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोअर विशबोन, कॉयल स्प्रिंग के साथ मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंसन और रियर में सेमी-इंडीपेंडेंट, ड्यूल पाथ स्ट्रट के साथ क्लोज्ड प्रोफाइल ट्विस्ट बीम सस्पेंशन देखने में मिल जाता है। 

Tata Tiago and Tigor CNG AMT(2024)
tata Tata Tiago and Tigor CNG AMT(2024)

इसे भी पढ़े – Hyundai i20 Sportz (O)2024 –  भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च कीमत 8.73 लाख रुपये 

माइलेज और कलर 

Tata Motors का दावा है कि ये दोनों प्रतिकिलो सी एनजी में 28.06 किलोमीटर तक सफर तय कर सकती है। कम्पनी ने इन्हे कुछ नए कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है। इनके मुख्य कलर कुछ इस प्रकार के है – टाटा टियागो टॉर्नेडो ब्लू और टियागो एनआरजी ग्रासलैंड बीज़, रेगुलर टिगोर मेट्योर ब्रांज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

कीमत

Tiago CNG AMT  में तीन वेरिएंट्स उपलब्ध है इसलिए इन तीनो के कीमतें भी अलग अलग है – XTA CNG, XZA+ CNG और XZA NRG

XTA की कीमत  – 7.90 लाख रुपये , XZA+ CNG की कीमत 8.80 लाख रुपये और XZA NRG की कीमत 8.79 लाख रुपये

Tigor iCNG AMT में दो वेरिएंट्स उपलबध है – XZA CNG और XZA+ CNG

XZA CNG की कीमत 8.84 लाख रु और XZA+ CNG की कीमत 9.54 लाख रु 

 इन सभी की कीमते एक्स-शोरुम दिल्ली की हैं। अधिक जानकारी के लिए आप कम्पनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्री बुक कर सकते है , और प्री बुकिंग केवल 21 हजार रू देकर कर सकते है।

CNG कारें खूबियों से लैस

Tata Motors  पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अमित कामत बताते है  कि ‘CNG को पिछले कुछ सालों के दौरान  बड़ी संख्या में लोगों ने स्वीकारा है। Tata के कहने के मुताबिक CNG पर चलने के बावजूद भी गाड़ियों के परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कम्पनी दावा है कि रीस्टार्ट ग्रेडेबिलिटी पेट्रोल के अनुरूप है और सेंगमेंट में उत्तम है। इसके आलावा कम्पनी का यह भी कहना है कि एएमटी वैरियंट के साथ बिक्री बढ़ने की और उम्मीद है।   

इसे भी पढ़े – New Tata Curvv Diesel Launched 2024 – Bharat Expo में Tata ने उड़ा दिये होश

Leave a Comment