TVS Raider 125 Flex Fuel – भारत में TVS कम्पनी के द्वारा बनाये गई बाइकों को उनके शानदार बेहरीन फीचर्स और अच्छे कीमतों की वजह से लोग उन्हें बेहद पसंद करते है। क्यूकि TVS कम्पनी अपने मोटर बाइकों में बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त मजबूती प्रदान करती है , इसी के साथ ही इनके दाम भी बेहद किफायती होते हैं। आपको बता दे की TVS कम्पनी भारत में बहुत जल्द TVS Raider 125 Flex Fuel Bike को Launch कर रही है। TVS कम्पनी की ये बाइक फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी पर काम करती है जिसकी वजह से हमारे पर्यवरण के लिए भी बेहतर होने वाली है।
TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक Flex Fuel टेक्नोलॉजी पर काम करता है। याने कि ये बाइक जो ईंधन का इस्तेमाल होगा उसमे 85% Ethanol और 15% Petrol का मिश्रण होगा। जो कि पेट्रोल से चलने वाली बाइकों के मुकाबले ये पर्यावरण को कम प्रदूषित करेगा। तो चलिए जानते हैं TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक के फीचर्स ,डिजाइन,और इंजन के बारे में।
Contents
TVS Raider 125 Flex Fuel Design
TVS Raider 125 Flex Fuel के डिजाइन की बात करे तो ये देखने में काफी अट्रैक्टिव और स्पोर्टी सा लगता है। इस बाइक के फ्यूल टैंक में ग्रीन कलर में FFT लिखा काफी अट्रैक्टिव ग्राफ़िक्स देखने को मिल जाता है, जो इसे TVS Raider से काफी अलग बनाता है। इस बाइक हमें ब्लू , ब्लैक और साथ ही ग्रीन तीनो कलर एक साथ देखने मिल जाता है।
इस बाइक में सामने की ओर LED DLRs मिल जाता है जो इसे एक स्टाइलिश लुक प्रदान करता है। साथ ही बाइक के पीछे की तरफ हमें LED टेललाइट्स देखने को मिल जाते हैं जो इसे और भी स्टाइलिश बना देते हैं। बाइक व्हील्स 17 इंच के Alloy व्हील्स है जो कि इसे देखने में और भी आकर्षक बना देते हैं।
TVS Raider 125 Flex Fuel Engine
TVS Raider 125 Flex Fuel के इंजन की बात करे तो ये बाइक बाइक फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी (FFT) पर काम करता है। यानी कि ये बाइक 85% एथोनॉल और 15% पेट्रोल का मिश्रण पर चलती है। इस बाइक का इंजन क्षमता 124.8cc की एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का है, जो की 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm की Torque जेनरेट को करता है।
TVS Raider 125 Flex Fuel Features
इस बाइक में हमें कम्पनी की तरफ से कई सारे दमदार और बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। यदि इसके फीचर्स की बात करे तो हमें इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, गैस-फिल्ड रियर शॉक्स, आगे और पीछे डुअल डिस्क ब्रेक, LED हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील्स जैसे और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
इसे भी पढ़े – मारुति सुजुकी ने पेश की बायो गैस से चलने वाली कार
TVS Raider 125 Flex Fuel Price In India और Launch Date
TVS कम्पनी ने अपने इस बाइक TVS Raider 125 Flex Fuel को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में प्रदर्शित किया है। किन्तु अभी तक TVS ने इस बाइक के कीमत और लांच डेट को लेकर आधिकारिक जानकरी साझा नहीं की है। लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक की कीमत भारत में 1 लाख रू से लेकर 1.10 लाख रू के बीच हो सकता है और यह बाइक भारत में माह October 2024 तक लॉन्च हो सकता है, लेकिन यह बात भी कन्फर्म नहीं है ।
TVS Raider 125 Flex Fuel Specification
Feature | Specification |
Bike Name | TVS Raider 125 Flex Fuel |
Launch Date In India (Expected) | October 2024 |
Price In India (Estimated) | 1 Lakh Rupees To 1.10 Lakh Rupees |
Fuel Type | Flex Fuel |
Engine | 124.8cc Air Cooled Single Cylinder |
Power | 11.38 PS @ 7500 rpm (estimated) |
Torque | 11.2 Nm @ 6000 rpm (estimated) |
Key Features | Flex-fuel Compatibility |
Transmission | 5 Speed (Manual) |
Fuel Tank Capacity | 10 L |
Features | Digital instrument cluster, LED headlamp, Bluetooth connectivity, Riding modes |
Wheels | 17″ Alloy |