Yamaha FZ-X Chrome – यामहा जो एक जापानी ब्रांड है उसने हाल ही में एक एक्सपो में अपने एक लोकप्रिय मॉडल Yamaha FZ-X Chrome Edition को उतारने जा रहा है। यामहा की तरफ से ये लोकप्रिय मॉडल 2 रंग विकल्पों के साथ पेश कर रही है। इस बाइक में क्रोम कलर का इस्तेमाल किया गया है। यामहा अपने इस बाइक Yamaha FZ-X Chrome Edition को भारतीय बाजारों में जल्द ही आने करने वाली है।
यदि हम इसके लुक या दिखने की बात करें तो ये काफी लाजवाब है। शायद इसके आते ही इसका एक अलग ही दबदबा देखने को मिल सकता है। इसके आते ही बाइक बाजारों में अच्छी खासी टक्कर देखने को मिल सकती है। चलिए जानते है इस बाइक में ऐसा क्या खास है Yamaha-FZ-X-Chrome Edition जो इस बाइक को दूसरे से अलग बनाते है।
Yamaha FZ-X Chrome Edition का डिजाइन
यदि हम FZ-X Chrome की डिजाइन की बात करे तो इसमें सबसे आकर्षक विशेषता इसकी चमकदार क्रोम फिनिश है। यह फिनिश बाइक के टैंक, हेडलाइट नैकेल, और साइड पैनल पर देखी जा सकती है, जो मोटरसाइकिल को एक प्रीमियम और क्लासिक लुक प्रदान करती है। इसके अलावा, इसमें सुनहरे रंग के पहिए और सुनहरे रंग के Yamaha के Logo हैं जो क्रोम फिनिश के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं।
Yamaha FZ-X Chrome Edition का इंजन
2024 FZ-X Chrome में आपको 149cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व इंजन देखने को मिलता है जो 12.4 PS की शक्ति और 13.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ आता है। इस FZ-X Chrome की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है और यह बाइक आपको 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Contents
Yamaha FZ-X Chrome Edition फीचर्स
2024 FZ-X Chrome Edition बाइक में LED हेडलैंप और टेललैंप, LED DRLs और LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिए गए हैं। इनके आलावा आपको इस बाइक में सिंगल चैनल ABS, टू पिस्टन कैपिलर्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक,मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, रियर डिस्क ब्रेक, 17 इंच के एलॉय व्हील्स, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉक्स, ट्यूबलेस टायर्स, 11 लीटर का फ्यूल टैंक और यूएसबी चार्जिंग का फीचर देखने को मिल जाता है।
यदिहम इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसकी ब्रेकिंग भी काफी जबरदस्त है। इस बाइक में हमें हमें डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। जिसके कारण सेफ्टी भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़े – Ola ने लांच किया अपना 190 KM रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर…
Yamaha FZ-X Chrome Edition माइलेज
इस गाडी की माइलेज की बात करें तो ये अपने सेगमेंट में आने वाली दमदार और बेहतरीन बाइक होने वाली है। इस बाइक का इंजन भी बेहद पॉवरफुल है और साथ ही इसके फीचर्स के अनुसार इस गाडी का माइलेज भी ठीक है। ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 40-45 किमी का सफर तय कर सकती है।
Yamaha FZ-X Chrome Edition की कीमत
Yamaha FZ-X का २०२४ मॉडल दो नए रंगो के साथ उपलब्ध होगा। पहला रंग फ्लॉवर क्रोम और दूसरा ब्लैक कलर में आएगा। इस बाइक के दोनों वैरिएंट कीमते भी अलग अलग है। एक की कीमत 1.3 लाख रू और दूसरे की कीमत 1.4 रू है। वैसे इन दोनों बाइकों की कीमतों में ज्यादा का अंतर नहीं है।
Yamaha FZ-X Chrome Edition Launch Date
कुछ मिडिया सूत्रों और यामहा की कम्पनी के अनुसार इस Yamaha-FZ-X-Chrome Edition बाइक को इसी फरवरी माह 2024 में ही लॉन्च कर दिया जाएगा। बहुत जल्द ही यह बाइक भारतीय बाजारों में में बिक्री के लिए उपलब्ध होने लगेगी।
Specification
Feature | Details |
Motorcycle Model | Yamaha FZ-X |
New Color Scheme | Chrome |
Accent Colors | Yellow accents on mirrors, grab rail, side cover wording, and alloy wheels |
Engine Type | 149 cc single-cylinder air-cooled Fi engine |
Power Output | 12.4 PS at 7,250 rpm |
Peak Torque | 13.3 Nm at 5,500 rpm |
Transmission | Five-speed |
Features | LED headlamp, engine guard, traction control, multi-function LCD instrument cluster, Bluetooth-enabled Y-Connect application |
Braking System | Front and rear disc brakes, single-channel ABS |
Suspension | Telescopic forks (front), monoshock suspension (rear) |
Weight | 139 kg |
Fuel Tank Capacity | 10 litres |
Conclusion
Yamaha FZ-X Chrome बाइक उन लोगों के लिए है एक बेहतरीन विकल्प है जो एक शानदार और दमदार रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल लेना या चलना चाहते हैं। इस बाइक को क्रोम फिनिश इसे और भी प्रीमियम और आकर्षक बनाती है। यदि आप बजट में हैं और क्रोम फिनिश आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं है, तो आप FZ-X के अन्य कोई दूसरे वेरिएंट्स पर भी विचार कर सकते हैं।